MPBSE Board 2019: एक मार्च से शुरू होगी एमपी बोर्ड की परीक्षाएं, 10 वीं-12 वीं कक्षा का टाइम टेबल जारी

एमपी बोर्ड ने टाइमटेबल अपनी आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in. पर जारी कर दिया गया है.

एमपी बोर्ड ने टाइमटेबल अपनी आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in. पर जारी कर दिया गया है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
MPBSE Board 2019: एक मार्च से शुरू होगी एमपी बोर्ड की परीक्षाएं, 10 वीं-12 वीं कक्षा का टाइम टेबल जारी

एमपी बोर्ड ने टाइम टेबल किया जारी (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं कक्षा की परिक्षाओं ऐलान कर दिया है. एमपी बोर्ड ने टाइम टेबल अपनी आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in. पर जारी कर दिया गया है. मार्च में दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं शुरू होगी. दसवीं क्लास की परीक्षा एक मार्च से शुरू होगी जो कि 27 मार्च तक चलेगी. वहीं दो मार्च हो शुरू हो रही 12 वीं की परीक्षा दो अप्रैल तक चलेंगी. इन परीक्षाओं का टाइम टेबल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. छात्र-छात्राएं साइट से बोर्ड के टाइम टेबल को डाउनलोड कर सकते हैं. 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेंगी, वहीं दिव्यांगों की परीक्षा का समय दोपहर 1 बजे से दोपहर 4 बजे तक रहेगा.

10वीं कक्षाटाइम टेबल     

Advertisment

1 मार्च: संस्कृत, उर्दू और अन्य वैकल्पिक भाषाएं
5 मार्च: गणित
8 मार्च: सामाजिक विज्ञान
12 मार्च: विज्ञान
16 मार्च: द्वतीय व तृतीय भाषा (सामान्य), अंग्रेजी
19 मार्च: विशिष्ट भाषा - हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू
23 मार्च: NSQF नेशनल स्कील्स क्वाॅलिफिकेशन फ्रेमवर्क
27 मार्च:  द्वीय व तृतीय भाषा (सामान्य), हिंदी

12वीं कक्षा- टाइम टेबल     

ऐसे टाईमटेबल करें डाउनलोड

1) मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर क्लिक करें.
2)वेबसाइट पर ऊपर दिख रहे टाइम टेबल पर क्लिक करें
3) हाई स्कूल/हायर सेकेंडरी/हायर सेकेंडरी (वोकैशनल)/ डीईएफ डीयूएमपी/फिजिकल/डीपीएई सर्टिफिकेट एक्जाम पर क्लिक करें
4 ) छात्र-छात्राएं पीडीएफ को डाउनलोड कर आगे के लिए सेव कर लें.

madhya-pradesh time table
Advertisment