जानिए इतिहास के पन्नों में कैसा रहा 16 जनवरी, सत्तापलट से लेकर राज्याभिषेक तक की गवाह बनी ये तारीख

इसी दिन महाराष्ट्र के रायगढ़ किले में छत्रपति शिवाजी के पुत्र संभाजी का राज्याभिषेक हुआ था.

इसी दिन महाराष्ट्र के रायगढ़ किले में छत्रपति शिवाजी के पुत्र संभाजी का राज्याभिषेक हुआ था.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
जानिए इतिहास के पन्नों में कैसा रहा 16 जनवरी, सत्तापलट से लेकर राज्याभिषेक तक की गवाह बनी ये तारीख

16 जनवरी का इतिहास

16 जनवरी का इतिहास

1979: ईरान के शाह मोहम्मद रज़ा पहलवी देश छोड़ कर अपनी पत्नी के साथ मिस्र चले गए थे। सरकारी रिपोर्टों के अनुसार कहा गया था कि वे ‘छुट्टी मनाने’ मिस्र गए हैं, लेकिन असल में ईरान के नए प्रधानमंत्री ने उन्हें देश छोड़ कर जाने के लिए कहा था।

Advertisment

1970: कर्नल मुअम्मार गद्दाफ़ी ने अहिंसक सत्तापलट के बाद लीबिया के प्रशासन को अपने हाथों में लिया था। सैन्य तख़्तापलट के बाद 28-वर्षीय कर्नल गद्दाफ़ी ने प्रधानमंत्री का पद संभाला।

1761: अंग्रेजों ने पांडिचेरी को फ्रांस के कब्जे से छीन लिया था।

1681: महाराष्ट्र के रायगढ़ किले में छत्रपति शिवाजी के पुत्र संभाजी का राज्याभिषेक हुआ था।

जन्म दिवस

1985: सिद्धार्थ मल्होत्रा, अभिनेता

1946: कबीर बेदी, अभिनेता
1926: ओंकार प्रसाद नैय्यर, संगीतकार
1942: जयपाल रेड्डी, कांग्रेस नेता

निधन

1938: शरत चंद्र चटोपाध्याय, बांग्ला भाषा के सुप्रसिद्ध उपन्यासकार
1966: साधु वासवानी, भारत के शिक्षाविद एवं स्वतंत्रता सेनानी

Source : News Nation Bureau

siddhartha malhotra chhatrapati shivaji Todays History 16th january history date history
Advertisment