Advertisment

Karnataka 12th Results 2017: कर्नाटक बोर्ड के PUC 12वीं का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित, यहां देखें रिजल्ट

कर्नाटक II पीयूसी का 12वीं का रिजल्ट गुरुवार को दोपहर तीन बजे घोषित किया गया है। कर्नाटक डिपार्टमेंट ऑफ प्री-यूनीवर्सिटी एजुकेशन (डीपीयूई) ने 12वीं के एग्जाम 9 मार्च से 27 मार्च के बीच करवाए थे।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
Karnataka 12th Results 2017: कर्नाटक बोर्ड के PUC 12वीं का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित, यहां देखें रिजल्ट

Karnataka II PUC 12th Results 2017 (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisment

कर्नाटक II पीयूसी का 12वीं का रिजल्ट गुरुवार को दोपहर तीन बजे घोषित किया गया है। कर्नाटक डिपार्टमेंट ऑफ प्री-यूनीवर्सिटी एजुकेशन (डीपीयूई) ने 12वीं के एग्जाम 9 मार्च से 27 मार्च के बीच करवाए थे।

इस साल करीब 10 लाख स्टूडेंट्स ने प्री यूनिवर्सिटी कोर्स के लिए अप्लाई किया है। डीपीयूई ने 23 विषयों और 11 भाषाओं के साथ 50 कॉम्बीनेशन में 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को पाठ्यक्रम उपलब्ध कराया है।

कर्नाटक के शिक्षामंत्री तनवीर सेत ने ट्विटर पर लिखा है, 'Much awaited PUC results to be announced on 11th may Thursday 2017 at 3.00 PM and SSLC results on 12th may Friday 2017 at 3.00 PM - official.'

और पढ़ें: झारखंड से लेकर पंजाब, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के बोर्ड के नतीजे कब आएंगे, जानिए

अपना रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स कर्नाटक पीयूसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फोलो करें-

1. सबसे पहले कर्नाटक II पीयूसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन करें pue.car.nic.in or karresults.nic.in
2. संबंधित लिंक पर क्लिक करें
3. अपना रोल नंबर, जन्मतिथी डालें
4. सबमिट बटन पर क्लिक करें
5. अपना रिजल्ट डाउलोड कर प्रिंट निकाल लें।

और पढ़ें: गुजरात बोर्ड ने किया 12वीं का रिजल्ट घोषित

Source : News Nation Bureau

karnataka 12th results karnataka puc class 12th results Results 2017
Advertisment
Advertisment
Advertisment