Advertisment

Jharkhand School: गर्मी के कारण झारखंड के स्कूलों का समय बदला, जानें क्या है न्यू टाइमिंग

गर्मी के कारण झारखंड के स्कूलों का समय बदला है, शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों का समय सुबह सात बजे से 11.30 बजे तक कर दिया है.

author-image
Priya Gupta
New Update
Jharkhand School

Jharkhand School ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Jharkhand School: चिलचिलाती गर्मी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्थ हो गया है. हीटवेव के कारण लोग बीमार हो रहे हैं. वहीं झारखंड में बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने स्कूल खोलने के समय में बदलाव किया है. सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त और सभी प्राइवेट स्कूलों में केजी से 12वीं तक की क्लास सुबह सात बजे से 11.30 बजे तक चलेंगी. शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है. विभागिय प्रभारी सचिव उमा शंकर सिंह ने निर्देश जारी किया है और इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया है. 

गर्मी छुट्टी 7 जून को खत्म 

इसके पहले भी गर्मी को देखते हुए विभाग ने समय में बदलाव किया था. इसके अलावा 12वीं तक क्लासेस को 15 जून तक बंद भी किया गया था. गर्मी से स्कूलों में टीचरों और बच्चों की तबियत खराब होने के बाद ये फैसला लिया गया है. झारखंड के स्कूलों की गर्मी की छुट्टी 21 मई से 7 जून तक गर्मी की छुट्टी दी थी. 

बिहार के स्कूल भी बंद

बिहार में बढ़ती गर्मी को देखते हुए पटना के स्कूलों में 8वीं तक के सभी स्‍कूलों को 22 जून 2024 तक बंद रखने का फैसला लिया गया है. गर्मी के कारण स्कूलों में बच्चे बीमार हो रहे हैं. स्कूल बंद रहेंगी लेकिन टीचर स्कूल आएंगे और नॉन टीचिंग स्टाफ भी स्कूल आएंगे. इससे पहले जिला प्रशासन ने 19 जून तक ही स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था, लेकिन बढ़ती गर्मी को देखते हुए अब इस छुट्टी को 22 जून तक कर दिया गया है. अगर गर्मी ऐसी ही रही तो आने वाले समय के लिए भी स्कूल बंद किए जा सकते हैं. पूरे भारत में गर्मी के कारण बुरा हाल है, कई लोगों की मौते हो चुकी है. हालांकि भारत के उत्तरी इलाके में मौसम में बदलाव देखने को मिला है. 

एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.

ये भी पढ़ें-UGC NET 2024 Cancelled: यूजीसी नेट एग्जाम कैंसल, CBI करेगी जांच, नीट परीक्षा के बाद इस परीक्षा में भी मिली गड़बड़ी

ये भी पढ़ें-BSPHCL Recruitment 2024: बिहार के बिजली कंपनी में निकली नौकरी, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट करें अप्लाई

Source : News Nation Bureau

Jharkhand School Closed Jharkhand School Summer Vacation
Advertisment
Advertisment
Advertisment