कोलकाता की छात्रा अनन्या आईएससी बोर्ड की टॉपर बनी, 99.5 फीसदी मिले अंक

पश्चिम बंगाल की राजधानी स्थित हेरिटेज स्कूल की अनन्या मैती ने आईएससी (12वीं) बोर्ड में टॉप किया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
कोलकाता की छात्रा अनन्या आईएससी बोर्ड की टॉपर बनी, 99.5 फीसदी मिले अंक

पश्चिम बंगाल की राजधानी स्थित हेरिटेज स्कूल की अनन्या मैती ने आईएससी (12वीं) बोर्ड में टॉप किया है। उन्हें 99.5 फीसदी अंक मिले हैं। इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन (आईसीएसई) ने सोमवार को यह घोषणा की।

Advertisment

पुणे के हचिंग्स हाई स्कूल की मुस्कान अब्दुल्ला पठान तथा बेंगलुरू के सेंट पाउल इंग्लिश स्कूल के अश्विन राव ने आईसीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।

और पढ़ें: पाकिस्तान से पैसे मिलने की बात कबूलने के बाद नईम खान को हुर्रियत ने किया सस्पेंड

मुस्कान अब्दुल्ला पठान और अश्विन राव ने 99.4 प्रतिशत अंक हांसिल किया है।

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : IANS

Ananya Maity ISC Results
      
Advertisment