19 जनवरी का इतिहास: इंदिरा गांधी को चुना गया भारत का तीसरा प्रधानमंत्री, इस महान शख्स के पिता ने ली थी आखिरी सांस

पहला कम्प्यूटर वायरस सी. ब्रेन 19 जनवरी को ही एक्टिव किया गया था.

पहला कम्प्यूटर वायरस सी. ब्रेन 19 जनवरी को ही एक्टिव किया गया था.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
19 जनवरी का इतिहास: इंदिरा गांधी को चुना गया भारत का तीसरा प्रधानमंत्री, इस महान शख्स के पिता ने ली थी आखिरी सांस

इंदिरा गांधी

1905 - नोबेल पुरस्कार विजेता रबिन्द्रनाथ टैगौर के पिता और मशहूर बंगला साहित्यकार देबेन्द्रनाथ टैगोर का निधन आज ही के दिन हुआ था.
1919 - भारत में उर्दू को वैश्विक पहचान दिलाने वाले जाने-माने उर्दू शायर कैफी आजमी का जन्म आज ही के दिन आजमगढ़ में हुआ था.
1942 - द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान आज ही के दिन जापान ने बर्मा (म्यांमार) को अपने कब्जे में ले लिया था.

Advertisment

ये भी पढ़ें- 18 जनवरी का इतिहास, जानिए देश और दुनिया के बीते पन्नों में कैसा रहा आज का दिन

1966 - पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के निधन के बाद इंदिरा गांधी को देश के तीसरे प्रधानमंत्री के लिए कांग्रेस ने आज ही के दिन चुना था.
1986 - पहला कम्प्यूटर वायरस 'सी. ब्रेन' 19 जनवरी को ही एक्टिव किया गया था.

ये भी पढ़ें- भारत सरकार ने बदला वीरता पुरस्कार का नाम, बच्चों को अब इस नाम से दिए जाएंगे पुरस्कार


1990 - आधुनिक और क्रांतिकारी विचारों के लिए मशहूर आचार्य रजनीश, जो ओशो के नाम से दुनियाभर में जाने गए, आज ही के दिन पुणे में उनका निधन हुआ था.
2005 - आज ही के दिन भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा आस्ट्रेलिया ओपन प्रतियोगिता के तीसरे दौर में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी बनी थीं.

Source : News Nation Bureau

Indira gandhi Sania Mirza today history history of 19 january debendranath tagore kaifi azmi
Advertisment