Today History: आज के दिन ही इक्वाडोर ने स्पेन से स्वतंत्रता हासिल की, जानिए आज का इतिहास

इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 10 अगस्त को देश-दुनिया में क्या हुआ था

इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 10 अगस्त को देश-दुनिया में क्या हुआ था

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Today History: आज के दिन ही इक्वाडोर ने स्पेन से स्वतंत्रता हासिल की, जानिए आज का इतिहास

10 अगस्त का इतिहास

Today History: इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 10 अगस्त को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

Advertisment

10 अगस्त की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – Important events of August 10

यह भी पढ़ें: जम्मू से हटी धारा 144, आज से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज; इंटरनेट सेवाओं पर रहेगी रोक
1678: हालैंड और फ्रांस के बीच निजम्गेन शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.
1759: कर्लोस तृतीय स्पेन का सम्राट बना.
1776: अमेरिकी स्वतंत्रता की घोषणा करने वाले दस्तावेज की प्रति औपचारिक रूप से लंदन पहुंचे.
1787: तुर्की ने रूस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
1793: पेरिस में लूव्र संग्रहालय का उद्घाटन हुआ. 200 साल पुराने पश्चिमी कला इतिहास इस संग्रहालय में दर्ज है और इनमें से एक मोनालीसा है.
1809: इक्वाडोर ने स्पेन से स्वतंत्रता हासिल की.
1962: बच्‍चों के च‍हेता स्‍पाइडरमैन कॉमिक बुक अमेजिंग फैंटेसी में नजर आया था.
1966: अमरीका के अंतरिक्ष अधिकारियों ने केप केनेडी से अंतरिक्ष में रॉकेट उतारने की लिए उपयुक्त स्थान का चित्र लेने हेतु पहला अंतरिक्ष यान भेजा. जो 29 अक्तूबर को चंद्रमा पर दुर्घटनाग्रस्त होकर तबाह हो गया.

यह भी पढ़ें: आज CWC की बैठक में चुना जा सकता है कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष, इनका नाम सबसे आगे
1990: पंद्रह महीने की यात्रा के बाद मगैलन अंतरिक्ष यान शुक्र पर पहुंचा था. शुक्र पर उतरने से पहले कुछ देर तक के लिए उसका संपर्क कैलिफ़ोर्निया स्थित संचालन केंद्र से टूट गया था.
1999: चेचेन्या में इस्लामिक भूरा ने दागिस्तान को स्वतंत्र घोषित किया.
2010: भारत ने उपग्रह स्थिति तंत्र आधारित विमान प्रचालन तंत्र गगन का सफल परीक्षण किया.

10 अगस्त को जन्मे व्यक्ति – Born on 10 August
1860: प्रख्यात संगीतकार विष्णु नारायण भातखंडे का जन्म हुआ था.
1894: देश के चौथे राष्ट्रपति वी वी गिरि का जन्म हुआ था.
1916: भारतीय सिनेमा के अभिनेता प्रेम अदीब का जन्म हुआ था.
1963: चंबल के बीहड़ो से सियासी गलियारों तक पहूंचने वाली फूलन देवी का जन्म हुआ.

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर राज्य के नाम पर दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकार्ड, जानकर रह जाएंगे हैरान

10 अगस्त को हुए निधन – Died on 10 August
1977: झण्डा गीत ‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा’ के रचयिता श्यामलाल गुप्त “पार्षद” का निधन हुआ था.
1980: भारत की पहली महिला संगीतकार सरस्वती देवी का निधन हुआ था.
1995: प्रसिद्ध लेखक और व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई का निधन हुआ था.

Source : News Nation Bureau

world history Today History: Todays History Daily History Doze History Update Daily History Update
      
Advertisment