logo-image

मनमर्जी फीस वसूली पर दिल्ली सरकार ने स्कूल मैनेजमेंट किया टेकओवर 

दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने पंजाबी बाग स्थित स्वामी शिवानंद मेमोरियल स्कूल के खिलाफ अभिभावकों की लगातार आती शिकायतों के बाद स्कूल के मैनेजमेंट को टेकओवर करने का निर्णय लिया है.

Updated on: 26 Jun 2021, 09:06 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने पंजाबी बाग स्थित स्वामी शिवानंद मेमोरियल स्कूल के खिलाफ अभिभावकों की लगातार आती शिकायतों के बाद स्कूल के मैनेजमेंट को टेकओवर करने का निर्णय लिया है. अभिभावकों की शिकायत थी कि स्कूल बच्चों से मनमानी फीस वसूल रहा है. स्कूल द्वारा शिक्षा के अधिकार अधिनियम का भी उल्लंघन किया जा रहा था. स्कूल द्वारा बच्चों को जानबूझकर परीक्षा में फेल कर दोबारा उसी कक्षा में पढ़ने को मजबूर किया जा रहा है. दिल्ली सरकार ने अभिभावकों के शिकायतों को प्राथमिकता देते हुए एक जांच कमेटी के गठन किया.

जांच कमेटी ने स्कूल के कामकाज में अनियमितता पाई और अपनी रिपोर्ट में बताया कि स्कूल को लेकर अभिभावकों द्वारा जो शिकायतें की गई हैं वे सही है. कमेटी द्वारा रिपोर्ट देने के बाद स्कूल मैनेजमेंट को अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया, लेकिन स्कूल मैनेजमेंट कोई स्पष्टीकरण नहीं दे पाई.

स्कूल पर लगे आरोपों के सिद्ध होने के बाद दिल्ली सरकार ने स्कूल के मैनेजमेंट को टेकओवर करने का निर्णय लिया है और दिल्ली स्कूल एजुकेशन एक्ट 1973 के तहत स्कूल के मैनेजमेंट को टेकओवर करने की यथोचित कार्यवाही शुरू कर दी है.

दिल्ली विश्वविद्यालय में सभी छात्रों को निशुल्क मिलेगी डिग्री की हार्ड कॉपी

दिल्ली विश्वविद्यालय ने डिजिटल डिग्री जारी करने के लिए 750 रुपये शुल्क लेने का फैसला किया है. छात्रों द्वारा इस फैसले का विरोध किया जा रहा है. छात्र चाहते हैं कि डिग्री के बदले उनसे कोई शुल्क न वसूला जाए. दिल्ली विश्वविद्यालय का कहना है कि वह डिग्री की हार्ड कॉपी निशुल्क प्रदान करेगा. हालांकि, डिजिटल डिग्री के लिए छात्रों को तय राशि का भुगतान करना होगा. दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन कर चुके जिन छात्रों को अभी डिग्री नहीं मिली, उनके लिए विश्वविद्यालय ने एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है. इसके जरिए छात्रों को डिजिटल डिग्री, सर्टिफिकेट जारी किए जा रहे हैं. इसके साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय ने डिग्रियों की प्रिंटिंग का काम भी शुरू कर दिया है.

छात्रों के मन में यह दुविधा भी है कि यदि डिजिटल डिग्री मिल गई तो प्रिंटेड डिग्री की डिग्री प्रति जो पूर्व में मिलती थी वह नहीं मिलेगी. इस बाबत डीयू के डीन एग्जामिनेशन प्रोफेसर डीएस रावत ने कहा कि डिजिटल डिग्री जारी करना एक बड़ा प्रयास था. यह पूरी तरह से टीम वर्क था। इसे दीक्षांत समारोह के दिन छात्रों को दिया गया.

दिल्ली विश्वविद्यालय के मुताबिक कई बार प्रिंटेड डिग्री जारी करने में समय लग जाता है, इसलिए डीयू ने डिजिटल डिग्री जारी की है. यदि छात्र चाहें तो वह भुगतान करके डिग्री डाउनलोड कर सकते हैं. सभी छात्रों को डिग्री की हार्ड कॉपी भी दी जाएगी. उसके लिए किसी तरह का शुल्क नहीं है। जिनको डिजिटल डिग्री मिल चुकी है उनको भी प्रिंटेड डिग्री मिलेगी.

नेशनल स्टूडेंट युनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा डिजिटल डिग्री के लिए 750 रुपये शुल्क लेने का विरोध कर रहा है. एनएसयूआई विश्वविद्यालय प्रशासन से तुरंत इस शुल्क को वापस लेने का अनुरोध किया है. दिल्ली विश्वविद्यालय इस वर्ष से छात्रों को डिजिटल डिग्री जारी कर रहा है. इसके तहत कोई भी छात्र अपनी डिग्री ऑनलाइन लिंक के जरिए प्राप्त कर सकता है. 2020-21 में ग्रेजुएट हुए छात्रों को डिजिटल डिग्री डाउनलोड करने के लिए 750 रुपये का शुल्क देना होगा.

एनएसयूआई के राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रभारी मौहम्मद अली का कहना है कि इसके अलावा दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म के छात्रों की डिग्री में बहुत बड़ी गलती सामने आयी है. छात्रों को तीन साल बाद ग्रेजुएट की डिग्री देने की जगह प्रशासन द्वारा 5 ईयर इंटीग्रेटेड प्रोग्राम की डिग्री दी गई है, जो 5 साल बाद मिलनी चाहिए थी.