logo-image

Coronavirus Pandemic: आज से उत्तराखंड समेत इन राज्यों में फिर से खुल रहे हैं स्कूल

महामारी कोरोवायरस के बीच आज यानी सोमवार से कई राज्यों में स्कूल खुलने जा रहे है. इनमें उत्तराखंजड, असम, आंध्र प्रदेश और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य शामिल हैं. वहीं बता दें कि कुछ राज्यों में 21 सितंबर से ही स्कूल खोल दिए गए हैं.  

Updated on: 02 Nov 2020, 10:29 AM

नई दिल्ली:

महामारी कोरोवायरस के बीच आज यानी सोमवार से कई राज्यों में स्कूल खुलने जा रहे है. इनमें उत्तराखंजड, असम, आंध्र प्रदेश और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य शामिल हैं. वहीं बता दें कि कुछ राज्यों में 21 सितंबर से ही स्कूल खोल दिए गए हैं.  हालांकि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने के पक्ष में नहीं है. कोरोना का खौफ और बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक खासा चिंतित हैं. 

और पढ़ें: दिल्ली विवि में एनसीवेब के लिए पहली बार कैंपस प्लेसमेंट

1. उत्‍तराखंड 

उत्तराखंड में सोमवार से दसवीं और 12वीं कक्षाओं के लिए स्कूल खोले जाने की सरकार से अनुमति मिलने के बावजूद कई प्रतिष्ठित निजी स्कूल नहीं खुलेंगे. राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हांलांकि रविवार को फिर कहा कि बोर्ड का इम्तहान देने वाले 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए कक्षाएं शुरू की जाएंगी और अनुभवों के आधार पर आगे अन्य बच्चों के लिए स्कूल खोलने पर विचार होगा.

उन्होंने कहा, ‘‘एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) जारी हो गयी है. जिन बच्चों को बोर्ड के इम्तहान देने हैं, पहले उनकी कक्षाएं शुरू की जाएंगी. धीरे—धीरे अनुभवों के आधार पर आगे विचार किया जाएगा.’’ निजी स्कूलों से मिली जानकारी के अनुसार, देहरादून तथा प्रदेश के अन्य शहरों में प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान सोमवार से नहीं खुल रहे हैं.

उत्तराखंड मंत्रिमंडल की 14 अक्टूबर को हुई बैठक में दसवीं और 12वीं के स्कूल दो नवंबर से खोलने का निर्णय लिया था और स्कूल प्रबंधन को कोविड-19 महामारी के चलते जारी दिशा निर्देशों जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी और सैनिटाइजेशन जैसे सुरक्षात्मक उपायों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे. 

2. असम

असम सरकार ने 2 नवंबर से स्कूलों को फिर से खोलने के लिए तैयारी कर ली है. हालांकि, स्कूल 6वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए ही स्कूल खोले जा रहे हैं. कोविड-19 के सख्त दिशा-निर्देशों के बीच स्कूल खोले जा रहे हैं. कोरोनावायरस महामारी के चलते बीते सात महीनों से इन्हें बंद रखा गया था. अब सोमवार से इन्हें दोबारा खोला जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि कक्षा 6, 8 और 12 के छात्र सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को स्कूल जाएंगे और बाकी के तीन दिन कक्षा 7, 9 और 11 के छात्रों की पढ़ाई होगी.

3. हरियाणा

हरियाणा सरकार ने 2 नवंबर से राज्य के स्कूल खोलने का फैसला लिया है. फिलहाल सरकार ने अभी स्कूलों में केवल तीन घंटे ही कक्षाएं चलाने की अनुमति दी हैं. वहीं कोरोनावायरस गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी होगा. इसके अलावा बच्चों को बुलाने के लिए सभी छात्रों के अभिभावकों की लिखित सहमति आवश्यक होगी.

4. हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में भी आज से स्कूल खोल दिए गए हैं. केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक, स्कूलों को अभिभावक को लिखित तौर पर इजाजत लेनी होगी. वहीं अनुपस्थिति भी अनिवार्य नहीं होगा. इसके अलावा सभी स्कूलों को कोरोना से बचाव के लिए जरूरी सभी सावधानियों का पालन करना होगा.