खुशखबरी : CISE ने 10वीं, 12वीं के लिए घटाए पास मार्क्स

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने बोर्ड परीक्षा के कुछ महीने पहले ही पासिंग प्रतिशत को लेकर नया नियम जारी किया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
खुशखबरी : CISE ने 10वीं, 12वीं के लिए घटाए पास मार्क्स

CISE ने 10वीं, 12वीं के लिए घटाए पास मार्क्स

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने बोर्ड परीक्षा के कुछ महीने पहले ही पासिंग प्रतिशत को लेकर नया नियम जारी किया है। इसके तहत 10वीं और 12वीं क्लास के लिए पासिंग मार्क्स को घटा दिया गया है ताकि यह देश भर के अन्य बोर्डों के बराबर हो सके।

Advertisment

इस संबंध में सीआईएससीई की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

सीआईएससीई ने ICSE और ISC की परीक्षाओं के लिए पासिंग प्रतिशत में बदलाव करते हुए ICSE (कक्षा 10) में छात्रों को पास हेने के लिए 33 % और ISC (कक्षा 12) में पास होने के लिए 35 % अंक लाने का प्रस्ताव पारित हुआ है।

यह भी पढ़ें: सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं सूरजमुखी के बीज, खाने में ऐसे करें इस्तेमाल

पासिंग प्रतिशत का ये नया नियम साल 2019 से लागू किया जाएगा।

सीआईएससीई के संचार चीफ एग्जिक्युटिव और सेक्रटरी गेरी अराथून ने कहा, 'इंटर बोर्ड वर्किंग ग्रुप ने कई सुझाव दिए जिनमें यह भी एक सुझाव था कि देश के सभी बोर्ड्स में पास मार्क्स का क्राइटेरिया एक जैसा होना चाहिए।'

इससे पहले कक्षा 10 के छात्रों को पास होने के लिए 35 प्रतिशत और कक्षा 12 में पास होने के लिए 40 प्रतिशत मार्क्स लाना अनिवार्य था।

जारी सर्कुलर में कहा गया है कि ये फैसला मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ हुई कई बैठकों के बाद लिया गया है।

इसे भी पढ़ें: रसगुल्ले से मेहमानों का मुंह कराएं मीठा, जानें इसे बनाने की रेसिपी

Source : News Nation Bureau

ISC CISC icse pass mark
      
Advertisment