ICSE ISC के नतीजे आज नहीं होंगे जारी, CISCE अध्यक्ष ने किया साफ

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्ज़ामिनेशन (सीआईएससीई) ने साफ किया है कि 10वीं कक्षा के नतीजे सोमवार को जारी नहीं किए जाएंगे। बोर्ड ने अध्यापकों और छात्रों से आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर जानकारी देखने के लिए कहा है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
ICSE ISC के नतीजे आज नहीं होंगे जारी, CISCE अध्यक्ष ने किया साफ

ICSE नतीजे 2017 (फाइल फोटो)

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्ज़ामिनेशन (सीआईएससीई) ने साफ किया है कि 10वीं कक्षा के नतीजे सोमवार को जारी नहीं किए जाएंगे। बोर्ड ने अध्यापकों और छात्रों से आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर जानकारी देखने के लिए कहा है। 

Advertisment

इस साल दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 10 मार्च से 21 अप्रैल के बीच आयोजित की गईं थी। इससे पहले परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरु होनी तय की गई थी और मार्च 21 तक ख़त्म होना निर्धारित की गई थी जोकि 10 मार्च को शुरु हुईं और 21 अप्रैल को ख़त्म हुई थी।

सीआईएससीई के अध्यक्ष गैरी एराथून ने श्रीलंका से फोन पर एक अंग्रेजी डेली को बताया कि, 'परिणाम आज घोषित नहीं होने जा रहे हैं। मूल्यांकन कार्य अभी भी आज भी बहुत ज्यादा है'।

RBSE Class 12 Result: राजस्थान बोर्ड का नतीजे हुए जारी, ऐसे चेक करें

अटकलों पर लगाम लगाते हुए सीआईएससीआई अध्यक्ष ने कहा, 'हम परिषद की वेबसाइट पर परिणामों की सटीक तारीख पहले ही घोषणा करेंगे।'

उन्होंने कहा, 'अभी हम आपको तारीख नहीं बता सकते। अभी हम इस पर काम कर रहे हैं और जैसे ही इवोल्युशन (मूल्यांकन) का काम ख़त्म हो जाएगा हम नतीजों की तारीख घोषित कर देंगे।'

इससे पहले आईसीएसई ने दसवीं कक्षा का परिणाम 6 मई 2016 को घोषित किया था। जबकि 2015 में 18 मई और 2014 में 21 मई को घोषित किया था।

पिछले साल आईसीएसई 2016 परीक्षा कुल 98.54% छात्रों ने उत्तीर्ण की थी जबकि आईएससी परीक्षा 96.56% छात्रों ने पास की थी। जबकि दोनों की परीक्षाओं में पिछले साल लड़कियों ने लड़कों से बाज़ी मारी थी।

यह भी पढ़ें: Star Parivaar Award 2017: रेड कार्पेट पर छाया दिव्यांका, दृष्टि धामी, सनाया ईरानी समेत इन टीवी हस्तियों का जलवा

IPL से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Results ICSE Exam Result
      
Advertisment