logo-image

CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बड़ा बदलाव, जानें कैसे मिलेगा छात्रों को फायदा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आगामी 10वीं और 12वीं के बोर्ड की परीक्षा में बदलाव किया है. 2019 में होने वाली परीक्षा के प्रश्न पत्र में विकल्प वाले प्रश्नों की संख्या अधिक होगी.

Updated on: 30 Oct 2018, 07:32 AM

नई दिल्ली:

 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आगामी 10वीं और 12वीं के बोर्ड की परीक्षा में बदलाव किया है. 2019 में होने वाली परीक्षा के प्रश्न पत्र में विकल्प वाले प्रश्नों की संख्या अधिक होगी. जिसे छात्र अपने सहूलियत के हिसाब से प्रश्न चुनने का मौका मिल जाएगा. सीबीएसई बोर्ड पहली बार इस तरह की सुविधा छात्रों को देने वाली है. सीबीएसई के मुताबिक 10वीं में 15 विषयों के प्रश्नपत्र में यह सुविधा मिलेगी, वहीं 12वीं क्लास के 40 विषयों में. यानी कुल मिलाकर 55 विषयों में यह सुविधा दी जाएगी. इन विषयों की परीक्षा में अब एक नहीं बल्कि 10 से 11 प्रश्न विकल्प वाले होंगे. इसकी अधिसूचना भी बोर्ड ने जारी कर दी है.

और पढ़ें : UP board exam 2019 date announced: 7 फरवरी से शुरू होंगी यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं

सीबीएसई के वेबसाइट पर जाकर अब छात्र प्रश्न पत्र के मॉडल प्रश्न में इसे देख सकते हैं.सीबीएसई ने मॉडल प्रश्न पत्र अपलोड कर छात्रों को सलाह दी है कि वो इसे देखें ताकि इसे समझने में आसानी हो.

इसके साथ ही  बोर्ड ने 2019 में भी उत्तीर्णता के लिए प्रैक्टिकल और थ्योरी को एक साथ किया है. पहले यह केवल 2018 के लिए ही लागू था, लेकिन 2019 की बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए भी थ्योरी और प्रैक्टिकल की एकसाथ गणना की जाएगी.