logo-image

CBSE ने सिंगल गर्ल चाइल्‍ड स्‍कॉलरशिप स्‍कीम के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट बढ़ाई

आपको बता दें कि उम्‍मीदवार ऑफलाइन हार्ड कॉपी जमा करने की आखिरी तारीख 25 नवंबर 2019 है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाना होगा.

Updated on: 21 Oct 2019, 03:15 PM

highlights

  • सीबीएसई बोर्ड ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप स्कीम की लास्ट डेट बढ़ाई.
  • अब 31 अक्टूबर तक इस स्कीम के लिए अप्लाई किया जा सकेगा. 
  • स्कीम के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ें. 

नई दिल्ली:

CBSE ने सिंगल गर्ल चाइल्‍ड स्‍कॉलरशिप स्‍कीम के लिए आवेदन प्रक्रिया को और आगे बढ़ा दिया है. अब इस स्कीम के लिए आखिरी तारीख 31 अक्‍टूबर कर दी गई है. इसके पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई की इस स्‍कीम के तहत आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 अक्‍टूबर थी. हालांकि उम्‍मीदवार ऑफलाइन हार्ड कॉपी जमा करने की आखिरी तारीख 25 नवंबर 2019 है.

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाना होगा.

यह भी पढ़ें: RRB Railways Paramedical Recruitment 2019: आरआरबी ने जारी की मेरिट लिस्ट, यहां करें चेक

इस स्‍कीम का लाभ वो छात्राएं उठा सकती हैं, जिन्‍होंने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा पास कर ली है. सीबीएसई द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार छात्राएं दोनों स्‍कीम्‍स - 1. 11वीं, 12वीं के लिए सिंगल गर्ल चाइल्‍ड सीबीएसई मेरिट स्कॉलरशिप स्‍कीम (CBSE Merit Scholarship Scheme for Single Girl Child for + 2 studies – 2019) और 2. 2018 में 10वीं पास सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए सीबीएसई मेरिट छात्रवृत्ति योजना के ऑनलाइन आवेदन का नवीनीकरण, के लिए आवेदन कर सकती हैं.
आपको बता दें कि उम्‍मीदवार ऑफलाइन हार्ड कॉपी जमा करने की आखिरी तारीख 25 नवंबर 2019 है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाना होगा.

यह भी पढ़ें: INX मीडिया केस: कुल 14 लोगों को बनाया गया है चार्जशीट में आरोपी, कोर्ट में बोली CBI

CBSE ने सिंगल गर्ल चाइल्‍ड स्कॉलरशिप स्‍कीन के लिए आवेदन प्रक्रिया को और आगे बढ़ाते हुए इसकी आखिरी तारीख 31 अक्‍टूबर कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई की इस स्‍कीम के लिये आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 अक्‍टूबर थी.