Advertisment

पिछली साल से खराब रहा सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट, दिल्ली ने किया निराश

इस साल सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) बोर्ड ने 10th का रिजल्ट शनिवार को जारी किया। इस साल रिजल्ट में कुल 5 प्रतिशत की कमी देखी गई है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
पिछली साल से खराब रहा सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट, दिल्ली ने किया निराश

CBSE 10th Results 2017 (फाइल फोटो)

Advertisment

इस साल सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) बोर्ड ने 10th का रिजल्ट शनिवार को जारी किया। इस साल रिजल्ट में कुल 5 प्रतिशत की कमी देखी गई है।

बता दें कि पिछली साल 10th का रिजल्ट कुल 96.21 प्रतिशत रहा था जबकि इस साल यह रिजल्ट का प्रतिशत कम होकर 90.95 पर आ गया है।

बोर्ड ने अपना रिजल्ट दिल्ली, इलाहाबाद, चेन्नई, देहरादून और त्रिवेंद्रम रीजन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.nic.in पर रिजल्ट जारी किया गया।

त्रिवेंद्रम रीजन में रिजल्ट का सबसे ज्यादा प्रतिशत रहा जिसमें कुल 99.85 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी। वहीं चेन्नई रीजन दूसरे नंबर पर रहा। यहां पर कुल रिजल्ट का प्रतिशत 99.62 रहा है। वहीं तीसरे नंबर पर अलाहाबाद रीजन 98.23 प्रतिशत के साथ रहा।

और पढ़ें: CBSE 10th Results 2017: खत्म हुआ इंतजार, 3 जून को आएंगे नतीजे, ऐसे करे चेक

वहीं सीबीएसई रिजल्ट्स में दिल्ली के नतीजों ने काफी निराश किया है। दिल्ली रीजन में बोर्ड का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में 13 प्रतिशत कम हुआ है। पिछली साल यह 91.06 प्रतिशत था जो कि इस साल घटकर 78.09 हो गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और जम्मू कश्मीर रीजन का रिजल्ट 3 बजे तक जारी किया जाएगा।

और पढ़ें: CBSE 10th Result 2017: आ गया सीबीएसई 10वीं बोर्ड का नतीजा, त्रिवेंद्रम टॉप पर, दिल्ली रही फिसड्डी

सीबीएसई बोर्ड 10th क्लास रिजल्ट-

त्रिवेंद्रम- 99.85
चेन्नई- 99.62
भुवनेश्वर- 92.15
चंडीगढ़- 94.34
गुवाहाटी- 65.53
दिल्ली- 78.09
पटना- 95.50
इलाहाबाद- 98.23
देहरादून- 97.27
अजमेर- 93.30

Source : News Nation Bureau

Results 2017 13 per cent Delhi pass percentage in CBSE CBSE Results 2017 CBSE
Advertisment
Advertisment
Advertisment