logo-image

CBSE Result 2017: 25 मई को जारी किये जा सकते हैं सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के रिजल्‍ट

एग्‍जाम सीजन के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 12वीं के स्‍टूडेंट्स का रिजल्‍ट का इंतजार जल्‍द ही खत्‍म हो सकता है। आपको बता दें कि बोर्ड 12वीं परीक्षा का परिणाम 24 से 27 मई के बीच जारी हो सकता है।

Updated on: 16 May 2017, 08:59 AM

नई दिल्ली:

एग्‍जाम सीजन के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 12वीं के स्‍टूडेंट्स का रिजल्‍ट का इंतजार जल्‍द ही खत्‍म हो सकता है। आपको बता दें कि बोर्ड 12वीं परीक्षा का परिणाम 24 से 27 मई के बीच जारी हो सकता है। वहीं इसके दो दिन बाद 10वीं क्‍लास का रिजल्‍ट जारी किया जाएगा।

सीबीएसई ने एक अहम फैसले में मॉडरेशन नीति को खत्म करने की घोषणा की है। इसके तहत छात्रों को मुश्किल सवालों के लिए ग्रेस अंक दिए जाते रहे हैं।

मॉडरेशन नीति के अनुसार परीक्षार्थियों को खास प्रश्नपत्र में सवालों के कठिन प्रतीत होने पर 15 प्रतिशत अतिरिक्त अंक दिए जाते थे। हालांकि अगर कोई छात्र कुछ नंबर से परीक्षा पास करने से रह जाता है तो ऐसे में ग्रेस अंक देकर पास करने का प्रावधान जारी रहेगा।

और पढ़ेंः Kerala Class 12th Results 2017: बोर्ड ने रिजल्ट किए घोषित, ऐसे करें चेक

उत्तरप्रदेश समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के कारण इस साल सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं लेट से शुरू हुई थीं। 10वीं क्‍लास की परीक्षाएं 9 मार्च 2017 से शुरू होकर 10 अप्रैल तक चली थीं, वहीं 12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च 2017 से 29 अप्रैल 2017 के बीच आयोजित की गई थीं।

इस साल सीबीएसई की दसवीं क्‍लास की बोर्ड परीक्षा में 8,86,506 छात्रों ने हिस्‍सा लिया था, जो पिछले साल की तुलना में 15.73 प्रतिशत अधिक थी। वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षा में 10,98,981 छात्रों ने हिस्‍सा लिया था, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.82 फीसदी ज्‍यादा थी। देश भर में 10,678 केंद्रों पर 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन किया गया था।

और पढ़ेंः ICSE ISC के नतीजे आज नहीं होंगे जारी, CISCE अध्यक्ष ने किया साफ