Advertisment

CBSE ने दिया 10वीं में बोर्ड परीक्षा को अनिवार्य करने का प्रस्ताव

कुछ दिनों पहले ही केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने नई शिक्षा नीति को समय की मांग बताते हुए इसके संकेत दे दिए थे।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
CBSE ने दिया 10वीं में बोर्ड परीक्षा को अनिवार्य करने का प्रस्ताव
Advertisment

सीबीएसई की संचालन समिति ने अगले साल से 10वीं कक्षा में बोर्ड परीक्षाओं को अनिवार्य करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब यह प्रस्ताव मंजूरी के लिए सरकार के पास भेजा जाएगा।

इसका सीधा मतलब यह हुआ कि अगले साल से 10वीं में बोर्ड की परीक्षा जरूरी हो जाएगी। संचालन समिति ने मंगलवार को एक बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी। 

कुछ दिनों पहले ही केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने नई शिक्षा नीति को समय की मांग बताते हुए इसके संकेत दे दिए थे।

यह भी पढ़ें: अब डिजिटल स्कोरिंग के ज़रिए परीक्षा के कुछ घंटो बाद ही मिल जाएगा रिजल्ट

इससे पहले 2010 में सरकार ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा खत्म कर ग्रेडिंग की सुविधा शुरू की गई थी। तब यह तर्क दिया गया था कि इससे बच्चों पर पढ़ाई का दबाव कम होगा। बाद में यूपीए-2 के समय इसे वैकल्पिक बना दिया गया था।

Source : News Nation Bureau

Board Exam CBSE
Advertisment
Advertisment
Advertisment