CBSE ने कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा की बढ़ाई फीस, सामान्य व SC/ST कैटेगरी को देने होंगे इतने रुपये

सीबीएसई (Central Board of Secondary Education) ने कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा की फीस बढ़ा दी है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
CBSE ने कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा की बढ़ाई फीस, सामान्य व SC/ST कैटेगरी को देने होंगे इतने रुपये

प्रतीकात्मक फोटो

सीबीएसई (Central Board of Secondary Education) ने कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा की फीस बढ़ा दी है. इसके तहत अब एससी/एसटी (SC/ST) कैटगरी के छात्र-छात्राओं को 1200 रुपये अदा करने पड़ेंगे, जोकि पहले सिर्फ 50 रुपया था. इसके साथ ही सामान्य कैटगरी के विद्यार्थियों की फीस में बढ़ोत्तरी कर दी है. इन छात्रों को डबल पैसा भुगतान करना पड़ेगा. 

Advertisment

सीबीएसई ने अब बैग के साथ ही अब फीस का बोझ बढ़ा दिया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने रविवार को एससी और एसटी कैटगरी के छात्रों के लिए कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा की फीस 50 रुपये से बढ़ाकर 1,200 रुपये कर दी है. वहीं, सामान्य वर्ग (General Category) के छात्रों के लिए यह राशि दोगुनी कर दी गई है, जिन्हें अब 1,500 रुपये का भुगतान करना होगा. 

बता दें कि 2018-19 CBSE बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10 के लिए पंजीकृत कुल 17,74,299 लाख छात्रों में से 1,38,705 छात्रों को कंपार्टमेंट मिला था. इस साल उन छात्रों में 3.57 फीसदी की कमी देखी गई जो क्वालिफाई नहीं हुए थे लेकिन उन्हें कंपार्टमेंट मिला था. 

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

CBSE Board Exam 2020 Students CBSE Board Exam Frees
      
Advertisment