Advertisment

CBSE Board Exam 2019: आज से शुरू हैं 12वीं कक्षा की परीक्षा, ऐसे तैयारी करें इंग्लिश के पहले पेपर की

पेपर आज सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा और 1.30 तक चलेगा.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
CBSE Board Exam 2019: आज से शुरू हैं 12वीं कक्षा की परीक्षा, ऐसे तैयारी करें इंग्लिश के पहले पेपर की

प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisment

CBSE बोर्ड की 12वीं के एग्जाम आज से शुरू होने जा रहे हैं. पहला पेपर इंग्लिश सब्जेक्ट का है. पेपर आज सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा और 1.30 तक चलेगा. उम्मीद है कि छात्रों ने सभी पेपरों की तैयारियां अच्छी तरह से कर ली होंगी और अभी भी वे दिन-रात पेपर की तैयारियों में जुटे होंगे लेकिन बोर्ड एग्जाम के चलते थोड़ा सा टेंशन तो हो ही जाता है. पहला पेपर इंग्लिश सब्जेक्ट का पेपर होने के कारण भी थोड़ा ज्यादा टेंशन/प्रेशर होगा. इस आर्टिकल में हम आपके इसी प्रेशर को कम करने की कोशिश करेंगें और आपको ये बताएंगे कि आप कल के पेपर के लिए लास्ट टाइम प्रिपरेशन के लिए क्या खास टिप्स हैं.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Board Exams 2019: CGBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड

टिप्स

  • इंग्लिश की तैयारी वैसे तो एक - दो दिन में नहीं हो सकती है. लेकिन अगर आप इसके कुछ खास पोर्शन पर ध्यान दें तो अच्छे नंबर्स गेन कर सकते हैं.
  •  सबसे पहले इंग्लिश में लोकल और ग्लोबल कॉम्प्रिहेंसिव को जानना और समझना जरूरी है. इसके लिए कोई शार्टकट नहीं है. आपको प्रैक्टिस करने से ही आएगा. इंग्लिश में कहीं से भी प्रश्न पूछा जा सकता है तो आपको हर चैप्टर को अच्छे से एक बार देख लेना चाहिए ताकि कहीं से भी प्रश्न पूछा जाए तो आप तैयार हों.
  • लास्ट टाइम में भी आप अपने बनाए नोट्स या टेक्स्ट बुक पर ही फोकस करें. किसी गाइड बुक या हेल्प बुक का सहारा ना लें.

यह भी पढ़ें: Career Guidance: ड्राइंग और पेटिंग में कैसे बनाएं सफल करियर, कमाएं पैसे के साथ नाम भी

  • हो सके तो पिछले साल्व किये पेपर को एक बार फिर से देख लें और यदि किसी टॉपिक या चैप्टर में दिक्कत हो तो उसे देख लें.
  • हो सके तो कुछ साल्व पेपर्स को फिर से लगा लें और अपनी टाइमिंग को ध्यान दें.
  • इंग्लिश का पेपर थोड़ा लेंदी होता है तो आपको अपनी टाइमिंग का खास ख्याल रखने की जरुरत है.
  • हर क्वैश्चन का टू द प्वाइंट आंसर दें और वर्ड लिमिट का ख्याल रखें.
  • लेटर, ऐडवर्टाइजमेंट व नोटिस का अभ्यास लिखकर कर लें.
  • एग्जाम में आसान शब्दों या उन शब्दों से सेंटेंस बनाएं जिनसे आप पहले ही वाकिफ हैं. नए शब्दों का कम या न के बराबर इस्तेमाल करें.
  • तीसरा प्रश्न 3 नोट मेकिंग से आता है. अक्सर छात्र इसमें पूरे वाक्य लिखते हैं, जबकि इसे पॉइंट में लिखना चाहिए. नॉवल को ठीक से पढ़े. इसके करेक्टर और इवेंट आदि के राइटअप की तैयारी लिखकर कर लें.

Source : NewsNews Nation Bureau

first paper strategy CBSE 12th Exam CBSE Board exam tips for english paper tips for the first paper
Advertisment
Advertisment
Advertisment