केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (cbse-सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं के नए पैटर्न के अनुसार क्वेश्चन बैंक तैयार किया गया है. गर्मी छुट्टी के बाद सभी स्कूलों में क्वेश्चन बैंक से पढ़ाई करवाई जानी है. बोर्ड के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, क्वेश्चन बैंक को स्कूलों की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. स्कूल को क्वेश्चन बैंक डाउनलोड करके पढ़ाने का निर्देश जारी किया गया है. बता दें कि इस बार बोर्ड दो क्वेश्चन बैंक किया जाएगा. एक नए पैटर्न की जानकारी के लिए वहीं दूसरा बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए होगा. बोर्ड परीक्षा की तैयारी वाले क्वेश्चन बैंक में परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न पत्र की डिजाइन के अनुसार जानकारी दी जायेगी.
यह भी पढ़ें: rajresults.nic.in, RBSE Date and Time Confirmed: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2019 कल होगा जारी, यहां कर पाएंगे चेक
सीबीएसई ने क्वेश्चन बैंक 14 विषयों का बनाया है. इनमें भौतिकी, रसायन, गणित, एकाउंटेंसी, इतिहास, मनोविज्ञान, अंग्रेजी, भूगोल, बिजनेस स्टडीज, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र के साथ कई और विषय शामिल हैं. ज्ञात हो कि अब 20 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे. बाकी प्रश्न पत्र 60 अंकों के होंगे. 20 अंकों की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी.
टीचरों को दी जाएगी ट्रेनिंग
सभी टीचर्स क्वेश्चन बैंक से पढ़ाई करवाएंगे, इसके लिए टीचर्स के लिए वर्कशॉप का आयोजन बोर्ड करेगा. वर्कशॉप का आयोजन स्कूलों में जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू होगा.
यह भी पढ़ें: ICC World Cup 2019: इस तरह से विश्व कप में अपना पहला मैच जीत सकती हैै टीम इंडिया
इस दौरान टीचर्स को कई चीजों की जानकारी दी जायेगी, जिनमें मैचिंग, खाली स्थान भरने, रैंकिंग से जुड़े सवालों को वस्तुनिष्ठ प्रश्न के रूप मे कैसे बनाया जायेगा, इसके बारे में बताया जायेगा.
HIGHLIGHTS
- गर्मी छुट्टी के बाद सभी स्कूलों में क्वेश्चन बैंक से पढ़ाई करवाई जानी है.
- इस बार बोर्ड दो क्वेश्चन बैंक किया जाएगा.
- टीचर्स के लिए वर्कशॉप का आयोजन बोर्ड करेगा
Source : News Nation Bureau