/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/22/66-bseb-10th-class-result.jpg)
BSEB Class 10th Results: आज आएगा रिज़ल्ट, यहां करें चेक
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के 10वीं का परीक्षा परिणाम सुबह घोषित कर दिया गया है। बिहार स्कूल बोर्ड दसवीं की परीक्षा का परिणाम सुबह 11 बजे घोषित होना था लेकिन उसे 1 बजे जारी किया गया।
इससे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मंगलवार को बताया था कि परीक्षा परीणाम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। बता दें कि इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक में ग्रेस मार्क्स देने के सरकार के फैसले के मुताबिक रिज़ल्ट जारी करेगा।
ऐसा माना जा रहा है कि इस साल ग्रेस मार्क्स देने के सरकार के नए नियम के चलते परीक्षा परिणाम के जारी होने में देर हुई है। ग्रेस मार्क्स नियमों के मुताबिक अब छात्रों को 8 प्रतिशत अंक तक का ग्रेस अंक मिलेगा।
Jharkhand 12th Arts Result 2017: 12वीं के आर्ट्स के नतीजे जारी
वहीं, डिविजन में कुछ मार्क्स से छूटने पर छात्रों को करीब पांच अंक का लाभ दिया जाएगा। मान जा रहा है कि इस नियम से कुल पास प्रतिशत में बढ़ोतरी देखने को मिलेगा।
परीक्षा परिणाम के ऐलान होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर चेक कर सकते हैं।
गौरतलब है कि इस साल 10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 8 मार्च 2017 तक आयोजित की गई थीं।
खेल: आस्ट्रेलिया ओपनः सायना, पीवी सिंधु, श्रीकांत और प्रणीत पहुंचे दूसरे दौर में
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau