बिहार में क्लास 10 और 12 के छात्रों के बोर्ड एग्जाम की डेट शीट जारी हो गई है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने शिक्षा सत्र 2018 के लिए 10वीं और12वीं के छात्रों की बोर्ड की परीक्षा को फरवरी महीने से शुरू कराने की घोषणा की है।
12वीं के साइंस, आर्ट, कॉमर्स और वोकेशनल कोर्स के छात्रों की परीक्षाएं 6 फरवरी, 2018 से शुरू होकर 16 फरवरी, 2018 तक चलेंगी। परीक्षाओं का पूरा शिड्यूल भी जारी हो चुका है। वहीं 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी तक चलेंगी।
परीक्षाएं 2 पाली में होंगी। 12वें छात्रों की पहली पाली सुबह 9.45 से लेकर दोपहर 1 बजे तक होगी और दूसरी पाली दोपहर 1.45 से लेकर शाम 5 बजे तक होगी। वहीं 10वीं के छात्रों की परीक्षा सुबह 9.30 से लेकर दोपहर 12.45 बजे और दोपहर 2 से लेकर शाम 5.15 बजे तक होगी।
परीक्षार्थियों को एग्जाम शुरू होने से पहले प्रश्नों को पढ़ने और निर्देशों के लिए 15 मिनट का 'कूल ऑफ' टाइम दिया जाएगा। 'कूल ऑफ' टाइम में उत्तर लिखना वर्जित होगा।
क्लास 10 और 12 की परीक्षाओं का शेड्यूल देखने के लिए www.biharboard.ac.in/eventnotification पर जाएं।
इसे भी पढ़ें: टॉपर घोटाले के बाद बोर्ड ने किया परीक्षा के पैटर्न में बदलाव
Source : News Nation Bureau