बिहार स्कूल एक्जामिनेशन बोर्ड 10वीं कक्षा के नतीजे आज शाम तक घोषित कर सकता है। नतीजे बोर्ड की अधिकारिक बेवसाइट biharboard.ac.in पर देखें जा सकते है।
राज्य बोर्ड ने इस साल 10वीं कक्षा के बोर्ड की परीक्षा 1 मार्च से 8 मार्च तक कराई थी। इस परीक्षा में करीब 15 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। बिहार बोर्ड दो बार से 10वीं कक्षा के नतीजे स्थगित कर चुका है। माना जा रहा है कि बोर्ड इंटर की तरह कोई गलती दोहराना नहीं चाहता, ऐसे में सभी टॉपर को गोपनीय रूप से बुलाकर भौतिक सत्यापन जा रहा है।
बता दें कि बोर्ड ने 30 मई को 12वीं के रिजल्ट जारी किए थे जिसमें कुल 35 फीसदी छात्र-छात्राओं ही पास हुए थे। 12वीं की परीक्षा में शामिल 10 लाख छात्रों में केवल 2 लाख छात्र ही पास हो पाए। इंटर साइंस के रिजल्ट में सिर्फ 30.11 फीसदी छात्र पास हो पाए हैं। आर्ट्स में 37.13 फीसदी और कॉमर्स में 73.76 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है।
इसे भी पढ़ेंं: BSEB Class 12th Results: बिहार में 12वीं के परिणाम घोषित, मात्र 35 प्रतिशत छात्र हुए पास
ऐसे देखे सकते हैं नतीजे
1. सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स Biharboard.ac.in, Biharboardresults.net और Biharboard.bih.nic.in पर लॉग इन करें।
2. रिजल्ट्स 2017 के लिंक पर क्लिक करें।
3. अपना रोल नंबर और डिटेल भरें।
4. सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट दिखाई देने लगेगा।
5. अब आप अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंं:बिहार में शिक्षा व्यवस्था पर फिर उठे सवाल, स्नातक की परीक्षा में खुल्लम-खुल्ला नकल
Source : News Nation Bureau