बिहार बोर्ड आज जारी करेगा 12वीं परीक्षा का परिणाम, 12.80 लाख छात्र हुए थे शामिल

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) बुधवार को 12वीं क्लास के तीनों संकाय (आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस) के नतीजे जारी करने वाली है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
बिहार बोर्ड आज जारी करेगा 12वीं परीक्षा का परिणाम, 12.80 लाख छात्र हुए थे शामिल

बिहार बोर्ड आज जारी करेगी 12वीं परीक्षा का परिणाम (फोटो: स्क्रीनशॉट)

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) बुधवार को 12वीं क्लास के तीनों संकाय (आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस) के नतीजे जारी करने वाली है।

Advertisment

बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर जाकर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं। उम्मीद है कि शाम 4 बजे रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

इस बार 6 फरवरी से 16 फरवरी तक आयोजित हुए 12वीं की परीक्षा में राज्य भर के करीब 12.80 लाख छात्र शामिल हुए थे। इसके लिए राज्यभर में 1,384 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

बीएसईबी के चेयरमैन आनंद किशोर बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा के साथ रिजल्ट जारी करेंगे।

बता दें कि पिछले साल (2017) 'सख्ती' बरते जाने के कारण बिहार बोर्ड के 12वीं परीक्षा का रिजल्ट काफी ज्यादा खराब रही थी जिसमें महज 35 प्रतिशत छात्र ही सफल हो पाए थे।

पिछले साल साइंस में जहां 30.11 प्रतिशत ही परीक्षार्थी सफल हो सके थे वहीं आर्ट्स में 37.13 प्रतिशत ही परीक्षार्थी पास हो सके सके थे। कॉमर्स में 73.76 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे थे।

साल 2016 में टॉपर घोटाले के कारण बिहार बोर्ड की पूरे देश में आलोचना हुई थी। जिसमें बोर्ड के अध्यक्ष, सचिव सहित कई अधिकारियों और कॉलेजों के प्रिंसिपल की संलिप्तता पाई गई थी।

और पढ़ें: NEET 2018 में बिहार की बेटी कल्पना ने लहराया परचम

Source : News Nation Bureau

bihar board result BSEB Bihar Board bihar 12th result bihar board 12th result
      
Advertisment