Advertisment

Bihar Board 10th compartment Result 2018: BSEB ने जारी किया 10वीं कंपार्टमेंट के नतीजे, ऐसे करें चेक

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, बीएसईबी (BSEB) ने 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिये हैं। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट biharboard.online पर नतीजे घोषित कर दिये हैं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
Bihar Board 10th compartment Result 2018: BSEB ने जारी किया 10वीं कंपार्टमेंट के नतीजे, ऐसे करें चेक

Bihar Board 10th compartment Result 2018 (फोटो: स्क्रीनशॉट)

Advertisment

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, बीएसईबी (BSEB) ने 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिये हैं। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट biharboard.online पर नतीजे घोषित कर दिये हैं। परीक्षार्थी अपना स्कोर इस वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। परीक्षार्थी Bsebssresult.com/bseb पर भी चेक कर सकते हैं।

बता दें 10वीं परीक्षा के नतीजे 26 जून को जारी किए गए थे जिसमें 68.89 फीसदी छात्र पास हुए थे। पिछले साल के मुकाबले पास होने वाले छात्रों की संख्या में 18.77 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं कक्षा 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा के नतीजे पिछले हफ्ते जारी किये गए जिसमें परीक्षा देने वाले 38.78 फीसदी छात्र ही पास हुए।

10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में 26.63 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इस परीक्षा में 2,16,455 छात्र शामिल हुए थे। इसमें 56,642 छात्र पास हुए हैं। वहीं पास होने वाले लड़कों की संख्‍या 23,601 है और लड़कियों की संख्‍या 34,041 है।

Bihar Board 10th Compartmental Result 2018 ऐसे करें चेकः

1. www.biharboard.ac.in पर जाएं।

2. होमपेज पर दिए गए BSEB 10th compartmental result पर क्लिक करें।

3. अपना रोल नंबर भरें।

4.submit पर क्लिक करें।

और पढ़ेंः Bihar 10th result: बिहार बोर्ड की वेबसाइट ठप्प, रिजल्ट जानने के लिए लाखों छात्र बेचैन

5. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

6. अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंट भी जरूर लें।

Source : News Nation Bureau

Bihar Board Compartment Result Bihar Board BSEB compartmental result 2018
Advertisment
Advertisment
Advertisment