Assam Board Result 2019: असम बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द होगा जारी, ये हैं direct link

Assam Board Result 2019: असम बोर्ड परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है. 5 मई को असम बोर्ड 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित करने वाली है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Assam Board Result 2019: असम बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द होगा जारी, ये हैं direct link

Assam board result 2019

Assam Board Result 2019: असम बोर्ड के परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है. 5 मई को असम बोर्ड 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित करने वाली है. बता दें कि असम 12वीं (AHSEC) और 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ऑफ असम (SEBA) करता है. Secondary Education Board of Assam 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम भी घोषित करता है. Assam Higher Secondary Education Council abbreviated (AHSEC) and Secondary Education Board of Assam. 10वीं की परीक्षाएं 14 फरवरी से 02 मार्च तक हुईं. वहीं 12वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी से 14 मार्च तक चली.

Advertisment

Secondary Education Board of Assam 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित करेगा. परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि अगर कोई तकनीक खामी के चलते वेबसाइट पर जल्ट तय समय पर नहीं आता है तो डरने की कोई जरूरत नहीं है. हम आपको यहां स्टेप टु स्टेप बता रहे हैं कि कैसे रिजल्ट चेक किया जाता है.

#Step 1. सबसे पहले News State वेबसाइट के बोर्ड परिणाम पेज पर विजिट करें.

#Step 2. बोर्ड परिणाम पेज पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://www.newsstate.com/board-results

#Step 3. आपको रिजल्ट पेज पर Asam Board का रिजल्ट पेज कुछ इस तरह से दिखाई देगा.

#Step 4. 10वीं या 12वीं में से कोई एक चुने.

#Step 5. आपसे आपका रोल नंबर और कुछ अन्य डिटेल्स मांगा जाएगा.

#Step 6. अपना रोल नंबर डालें और Submit के बटन पर क्लिक करें.

#Step 7. आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.

Source : News Nation Bureau

Ahsec Class 12 ahsec Seba Class 10 Assam board result 2019 Assam Board Class 12 Assam Board Class 10 seba
      
Advertisment