logo-image

आंध्र प्रदेश बोर्ड ने 10वीं क्लास के नतीजे घोषित किए, यहां देख सकते हैं रिजल्ट

आंध्र प्रदेश के बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानि की बीएसईएपी ने 10 वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए हैं।

Updated on: 06 May 2017, 05:13 PM

नई दिल्ली:

आंध्र प्रदेश के बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानि की बीएसईएपी ने 10 वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए हैं। आंध्र प्रदेश में दसवीं की परीक्षा मार्च-अप्रैल के महीने में आयोजित की गई थी। आंध्र प्रदेश में रहने वाले छात्र एसएससी रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseap.org पर जाकर देख सकते हैं।

10 वीं क्लास के नतीजों की घोषणा आंध्र प्रदेश के मानव संसाधन विकास मंत्री गांता श्रीनिवास राव ने की। आंध्र प्रदेश में नतीजों की घोषणा होने के बाद छात्रों से लेकर उनके माता बिता तक की इंटरनेट कैफे में भीड़ उमड़ पड़ी। आंध्र प्रदेश में 10 वी बोर्ड परीक्षा के नतीजे आने के बाद अब हायर एजुकेशन के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी।

कैसे देखें अपना रिजल्ट
1.सबसे पहले छात्र bseap.org पर लॉग इन करें
2.उसके बाद एपी 10th रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें
3.अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम और अपने डेट ऑफ बर्थ भरें
4. रिजल्ट वाले स्क्रिन पर क्लिक करें

ऐसे छात्र जो अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं और वो अपने कॉपी की री वेरिफिकेशन करवाना चाहते हैं वो बोर्ड के लिए इसकी घोषणा का इंतजार करें। बोर्ड जब इसके लिए समय दे तो तय डेडलाइन के अंदर इसके लिए अप्लाई कर दें।

ये भी पढ़ें: PoK का 12 साल का लड़का राजौरी में गिरफ्तार, आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का शक

ये भी पढ़ें: सुशील मोदी ने लालू यादव पर कांति यादव को मंत्री बनाने के बदले ज़मीन हथियाने का लगाया आरोप