1 अप्रैल से सरकारी स्कूल में क्लास 6-8 के लिए ऐडमिशन शुरू, जानिए क्या है शर्तें, कब लगेगी ऐडमिशन लिस्ट

अगर आपको अपने बच्चे का दाखिला सरकारी स्कूल में क्लास 6 और 8 में कराना है तो आपको बता दे दाखिला 1 अप्रैल से शुरू होगा। पहली लिस्ट 15 अप्रैल को निकाली जाएगी। ऐडमिशन प्रोसेस अगस्त तक चलेगा।

अगर आपको अपने बच्चे का दाखिला सरकारी स्कूल में क्लास 6 और 8 में कराना है तो आपको बता दे दाखिला 1 अप्रैल से शुरू होगा। पहली लिस्ट 15 अप्रैल को निकाली जाएगी। ऐडमिशन प्रोसेस अगस्त तक चलेगा।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
1 अप्रैल से सरकारी स्कूल में क्लास 6-8 के लिए ऐडमिशन शुरू, जानिए क्या है शर्तें, कब लगेगी ऐडमिशन लिस्ट

1 अप्रैल से सरकारी स्कूल में क्लास 6-8 के लिए ऐडमिशन शुरू

अगर आपको अपने बच्चे का दाखिला सरकारी स्कूल में क्लास 6 और 8 में कराना है तो आपको बता दे दाखिला 1 अप्रैल से शुरू होगा। पहली लिस्ट 15 अप्रैल को निकाली जाएगी। ऐडमिशन प्रोसेस अगस्त तक चलेगा। 6ठी और 8वी में नॉन प्लान ऐडमिशन को लेकर अडिशनल डायरेक्टर (स्कूल्स) सुनीता कौशिक ने सभी सरकारी स्कूलों के हेड के अलावा सभी डीडीई के नाम सर्कुलर जारी किया है।

Advertisment

स्कूलों में ऐडमिशन के लिए निर्देश दिए गए हैं कि वे नेबरहुड क्राइटेरिया के आधार पर स्कूलों के अलग-अलग क्लस्टर बनाएं। क्लस्टर इनचार्ज के अलावा उसी क्लस्टर का एक स्कूल हेड और एक एसएमसी मेंबर भी क्लस्टर लेवल कमिटी में है।

और पढ़ें: गेट 2017 रिजल्ट: IIT रुड़की ने घोषित किया रिजल्ट, यहां देखें नतीजे

निदेशालय ने बताया कि जोनल डीडीई ध्यान रखेगा कि स्कूल के आसपास के सभी ब्लॉक कवर हों। जो भी पैरंट्स क्लास 6 और 8 में नॉन प्लान ऐडमिशन के लिए पहुंचेंगे, उन सभी को ऐप्लिकेशन फॉर्म देना जरूरी होगा। क्लस्टर इनचार्ज भी ऐप्लिकेशन लेने से मना नहीं कर सकता है। क्लस्टर कमिटी से फाइनल की गई कैंडिडेट्स की लिस्ट कमिटी स्कूलों को भेजेगा। स्कूलों को लिस्ट नोटिस बोर्ड में लगानी होगी।

किस तारीख को लगेगी ऐडमिशन लिस्ट
15 और 29 अप्रैल, 15 मई और 31 मई तरीख, 15 और 30 जून, 15 और 31 जुलाई और 11 अगस्त को ऐडमिशन लिस्ट आएगी।

और पढ़ें: BS-III स्टैंडर्ड वाली Honda,Kawasaki और Triumph बाइक्स पर मिल रही है 2 लाख रुपये तक की छूट

ऐडमिशन की क्या है शर्ते

1- बच्चा रिकॉग्नाइज्ड स्कूल से पढ़ा होना चाहिए।
2- क्लास 6 के लिए स्टूडेंट की उम्र 11 पूरी होनी चाहिए मगर 13 से कम होनी चाहिए। उसी तरह क्लास 8 के लिए उम्र 12 पूरी होनी चाहिए मगर 14 से कम होनी चाहिए।

ज्यादा जानकारी के लिए आप डीओई की वेबसाइट edu.nic पर जाकर भी ऐडमिशन प्रोसेस की जानकारी ली जा सकती है।

और पढ़ें: Relaince jio की मुफ्त सुविधाएं आज हो जाएगी खत्म, प्राइम मेंबरशिप प्लान लेने का भी है आखरी दिन

Source : News Nation Bureau

admission
      
Advertisment