logo-image

KVS Admission 2022: फटाफट जानें कब शुरू होगा केंद्रीय विद्यालय में ADMISSION PROCEDURE

एडमिशन के लिए 21 मार्च तक एप्लीकेशन फॉर्म भरे जा सकेंगे. नई शिक्षा नीति के अनुसार सत्र 2022-23 में कक्षा एक में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र  1 मार्च 2022 को 6 साल पूरी होनी चाहिए. 

Updated on: 26 Feb 2022, 11:39 AM

highlights

  • कक्षा 2 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 8 अप्रैल-16 अप्रैल, 2022 शाम 4 तक करवाना होगा
  • दाखिले के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए सरकारी प्रमाण पत्र साथ लाना जरूरी होगा

 

नई दिल्ली:

अगर आप भी अपने बच्चे के एडमिशन के लिए स्कूलों में एडिमिशन प्रक्रिया के शुरू होने का इंतज़ार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. एडमिशन के लिए इंतज़ार कर रहे पैरेंट्स के लिए खुशखबरी है. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने नए सत्र 2022-23 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रकिया शेड्यूल कर दी है. 28 फरवरी को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. कक्षा 1 के लिए एडमिशन लिस्ट 3 बार जारी की जाएगी. पैरेंट्स अपने बच्चों के दाखिले के लिए केवीएस की वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. बता दें, एडमिशन के लिए 21 मार्च तक एप्लीकेशन फॉर्म भरे जा सकेंगे. नई शिक्षा नीति के अनुसार सत्र 2022-23 में कक्षा एक में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र  1 मार्च 2022 को 6 साल पूरी होनी चाहिए. पहले यह उम्र सीमा पहले पांच वर्ष थी. 

यह भी पढ़ेंः CBSE ने स्कूल बैंड का किया एक खास कार्यक्रम तैयार

केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा क्लास 1 एडमिशन लिस्ट तीन बार जारी की जाएगी. आधिकारिक वेबसाइट पर इन लिस्ट को चेक किया जा सकेगा.क्लास 1 एडमिशन की पहली लिस्ट 25 मार्च 2022 को जारी की जाएगी. दूसरी लिस्ट को 1 अप्रैल 2022 और आखिरी लिस्ट को 8 अप्रैल 2022 को चेक किया जा सकेगा.

कौन से डॉक्युमेंट्स लाने होंगे साथ

बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी
बच्चे की पासपोर्ट साइज या स्कैन की गई फोटो 
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए सरकारी प्रमाण पत्र लाना 
पैरेंट्स की ट्रांसफर डिटेल्स जो एप्लीकेशन क्रेडेंशियल में इस्तेमाल हुई है

यह भी पढ़ेंः 'इन्वेस्टर्स एक्सपो' से DU के बीबीए प्रोग्राम में सीधा एडमिशन

यह रहेंगी रिजर्व्ड सीटें

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत शॉर्टलिस्ट हुए योग्य छात्रों का एडमिशन केवल सेवा प्राथमिकता श्रेणी (I और II)से होगा. दोनों कैटेगरीज में एडमिशन के बाद आरक्षण कोटा वाले छात्रों को अवसर मिलेगा. इसके साथ ही उपलब्ध सीटों में से 25 प्रतिशत शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के लिए, 15 प्रतिशत अनुसूचित जाति के लिए, 7.5 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति के लिए और 27 प्रतिशत सीटें आरक्षित होंगी. वहीं केवीएस कक्षा 2 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 8 अप्रैल-16 अप्रैल, 2022 शाम 4 बजे तक रहेगा.