विदेश से करना चाहते है MBBS, एशिया की इन टॉप सस्ती यूनिवर्सिटीज में लें एडमिशन

भारत से हर साल लाखों छात्र मेडिकल की पढ़ाई करने जाते हैं. कई ऐसे देश हैं जहां पर मेडिकल की सस्ती पढ़ाई होती है. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऑप्शन जहां से आप मेडिकल की पढ़ाई सस्ते में विदेश से कर सकते हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
sasta medical college

Photo-social media

MBBS In Foreign: मेडिकल की पढ़ाई करने का सपना हर साल लाखों छात्रों का होता है, लेकिन भारत में सीमित सीटें और प्राइवेट कॉलेजों की महंगी फीस के कारण कई छात्र विदेश में पढ़ाई करने का ऑप्शन चुनते हैं. जहां उन्हें अच्छी और क्वालिटी वाली शिक्षा मिले. भारत से हर साल लाखों छात्र मेडिकल (Best Medical Course) की पढ़ाई करने जाते हैं. कई ऐसे देश हैं जहां पर मेडिकल की सस्ती पढ़ाई होती है. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऑप्शन जहां से आप मेडिकल की पढ़ाई सस्ते में विदेश से कर सकते हैं.

Advertisment

मेडिकल के लिए रूस जाते हैं लाखों छात्र

रूस भारतीय छात्रों के बीच मेडिकल एजुकेशन के लिए सबसे लोकप्रिय देशों में से एक है. रूस के मेडिकल कॉलेज WHO और MCI (अब NMC) द्वारा मान्यता प्राप्त हैं.   वहां की फीस और रहने का खर्च भारत के प्राइवेट कॉलेजों की तुलना में कम है. MBBS कोर्स अंग्रेजी में कराई जाती है. फीस की बात करें तो सालाना लगभग 3-5 लाख रुपये खर्च होते हैं. कुछ फेमस कॉलेज हैं जहां से आप एडमिशन ले सकते हैं. जैसे कुर्बानोव मेडिकल यूनिवर्सिटी,कज़ान स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी, पीपल्स फ्रेंडशिप यूनिवर्सिटी.

यूक्रेन में मेडिकल कोर्स की फीस

रुस का पड़ोसी देश यूक्रेन जहां पर लाखों भारतीय मेडिकल (Ukrain Medical College) की पढ़ाई करते हैं. हालांकि फिलहाल हालात काफी खराब चल रहे हैं, लेकिन यहां पर मेडिकल की पढ़ाई करना एक अच्छा ऑप्शन है. यूक्रेन भी कम खर्च में गुणवत्ता शिक्षा के लिए जाना जाता है. मेडिकल शिक्षा का लेवल काफी हाई और वैश्विक मान्यता प्राप्त है.  भारतीय छात्रों की संख्या अधिक है, जिससे सांस्कृतिक समायोजन आसान हो जाता है. यूक्रेन में रहना खाना काफी सस्ता भी है. 

सालाना लगभग 3-4 लाख रुपये लगते हैं यहां की कुछ यूनिवर्सिटी काफी फेमस है. जैसे कीव मेडिकल यूनिवर्सिटी, विनित्सिया नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी, बोगोमोलेट्स नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी  

कजाकिस्तान

कजाकिस्तान हाल के वर्षों में मेडिकल छात्रों के लिए एक उभरता हुआ ऑप्शन दिखता नजर आ रहा है. मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया काफी आसान और सीधा है. किफायती फीस और अन्य खर्चे भी काफी कम है. यहां के कॉलेज MCI/NMC से मान्यता प्राप्त है.  फीस की बात करें तो सालाना लगभग 2.5-4 लाख रुपये लगते हैं. 
यहां के कुछ फेमस कॉलेज जैसे कजाक नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी, अस्ताना मेडिकल यूनिवर्सिटी है.  

चीन

चीन मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए भारत से कई छात्र जाते हैं. भारतीय छात्रों के लिए एक सस्ता ऑप्सन है.चीन के कई विश्वविद्यालय WHO और MCI/NMC द्वारा मान्यता प्राप्त हैं. यहां पर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और रिसर्च सुविधाएं मौजूद होती है. यहां मेडिकल की पढ़ाई में अंग्रेजी में भी उपलब्ध है. फीस की बात करें तो सालाना लगभग 3-6 लाख रुपये ही लगते हैं. शांक्सी मेडिकल यूनिवर्सिटी , नानजिंग मेडिकल यूनिवर्सिटी  जैसे फेमस कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें-Khan Sir के कोट्स पढ़कर आपके अंदर आएगी अलग ही एनर्जी, बदल सकती है आपकी जिंदगी

ये भी पढ़ें-NSC Recruitment 2024: Naukri 2024: राष्ट्रीय बीज निगम में निकली इतने पदों पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

MBBS in Ukraine mbbs in india medical-college mbbs intern doctor mbbs in hindi
      
Advertisment