/newsnation/media/media_files/2025/05/30/bCURHGb62AlAdPQhiRKZ.png)
RBSE 5th Result 2025 (Social Media)
RBSE 5th Result 2025 : राजस्थान बोर्ड 5वीं का रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान आज (30 मई 2025) दोपहर 12:30 बजे घोषित कर दिया है. राजस्थान बोर्ड 5वीं रिजल्ट 2025 की घोषणा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किए है. अब छात्र राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajsaladarpan.nic.in, rajpsp.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. राजस्थान बोर्ड 5वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा. आइए जानते हैं स्टेप टू स्टेप...
97.47 प्रतिशत पास हुए छात्र
इस साल राजस्थान बोर्ड 5वीं की परीक्षा में 13 लाख 23 हजार 190 छात्र शामिल हुए थे. इनमें से 12 लाख 96 हजार 495 छात्र पास हुए हैं. 31 हजार 550 स्टूडेंट्स को सप्लीमेंट्री आई है. राजस्थान बोर्ड 5वीं रिजल्ट 2025 कुल 97.47 प्रतिशत रहा है.
राजस्थान बोर्ड 5वीं का रिजल्ट छात्र ऐसे कर सकते हैं चेक-
-राजस्थान बोर्ड 5वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को पहले rajsaladarpan.nic.in पर जाना होगा.
-उसके बाद होमपेज पर जाकर RBSE Rajasthan Board 5th Result 2025 लिंक पर क्लिक करें.
-यहां रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा.
-अब रिजल्ट स्क्रीन खुलेगी जहां से आप इसे चेक कर सकते हैं और साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं.
उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक-
छात्र-छात्राओं को कक्षा 5वीं में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा. हालांकि, अगर छात्र 33 प्रतिशत से कम अंक लाते हैं, तो उन्हें ई श्रेणी दी जाएगी और इन छात्रों को सप्लीमेंट्री एग्जाम में भाग लेना होगा. सप्लीमेंट्री परीक्षा जुलाई माह में आयोजित की जाएगी.