REET 2025: राजस्थान रीट परीक्षा के लिए इस दिन से आवेदन शुरू, शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान

Rajasthan REET Exam: राजस्थान रीट (REET) 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2024 से शुरू होने वाली है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Rajasthan REET Exam: राजस्थान रीट (REET) 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2024 से शुरू होने वाली है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
REET Exam 2025

Rajasthan REET Exam: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2024 से शुरू होने वाली है. यह परीक्षा अगले साल फरवरी 2025 में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित की जाएगी. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को इसकी घोषणा की और बताया कि परीक्षा से संबंधित प्रेस रिलीज 25 नवंबर 2024 तक जारी कर दी जाएगी. इस परीक्षा में जो उम्मीदवार शामिल होने वाले हैं वे 1 दिसंबर से आवेदन शुरू कर सकते हैं. इसके लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट रखने होंगे.

Advertisment

रीट, राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए एक जरूरी परीक्षा है. यह परीक्षा राज्य के उन युवाओं के लिए होती है, जो सरकारी टीचर बनना चाहते हैं. दो साल के अंतराल के बाद अब युवाओं का इंतजार खत्म होने जा रहा है, क्योंकि शिक्षा मंत्री ने खुद यह बताया कि सरकार अगले कुछ सालों में राज्य में डेढ़ लाख से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती करेगी.

इन जरूरी बदलावों को जान लें

इस बार रीट परीक्षा में एक जरूरी बदलाव किया गया है. उम्मीदवारों को अब हर सवाल के लिए पांचवां ऑप्शन भी मिलेगा. इसका मतलब है कि अगर कोई परीक्षार्थी किसी सवाल का उत्तर नहीं जानता है, तो वह पांचवां ऑप्शन चुन सकता है. ऐसा न करने पर नेगेटिव मार्किंग लागू होगी और अंक कटेंगे. इस बदलाव का उद्देश्य परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाना है. इसके साथ ही अगर किसी उम्मीदवार ने 10 प्रतिशत से ज्यादा सवालों के लिए पांचवां ऑप्शन नहीं चुना, तो उसे अयोग्य घोषित किया जा सकता है.

यह व्यवस्था पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) और राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की भर्ती परीक्षाओं में लागू हो चुकी है, और अब इसे रीट में भी लागू किया गया है.
आवेदन शुल्क

रीट परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क पिछले वर्ष की तुलना में समान रखा गया है. 
लेवल 1 (प्रारंभिक शिक्षक) और लेवल 2 (उच्च प्राथमिक शिक्षक) के लिए आवेदन शुल्क 550 रुपये होगा.
दोनों स्तरों के आवेदकों के लिए 750 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है.

परीक्षा पैटर्न और तैयारी

रीट परीक्षा दो स्तरों में आयोजित होती है:  
लेवल 1: यह परीक्षा कक्षा 1 से 5 तक के अध्यापकों के लिए होती है.
लेवल 2: यह परीक्षा कक्षा 6 से 8 तक के अध्यापकों के लिए होती है.

परीक्षा में सामान्य ज्ञान, बाल विकास, गणित, भाषा, विज्ञान और अन्य संबंधित विषयों से सवाल पूछे जाते हैं.

ये भी पढ़ें-गरीब छात्रों की पढ़ाई में नहीं आएगी बाधा, खाते में आएंगे 10 लाख रुपये, जानें किस योजना को मिली मंजूरी

ये भी पढ़ें-UP Board Exam केंद्रों पर कॉपियां जांचने वाले टीचरों और कर्मचारियों को अब मिलेंगे ज्यादा पैसे

Education News REET Exams 2023 REET Exam Education News Hindi
      
Advertisment