Rajasthan Board 12th Result: आठ लाख स्टूडेंट का इंतजार आखिरकार खत्म हो चुका है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) ने गुरुवार 22 मई की शाम पांच बजे राजस्थान बोर्ड 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं. राजस्थान के स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 12वीं के परिणामों का ऐलान किया. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर इसे देख सकते हैं.
आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 97.78 प्रतिशत बच्चे पास हुए
इस वर्ष आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 97.78 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. आपको बता दें कि इस साल कुल 578164 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए. इसमें से 565346 बच्चों ने यह परीक्षा पास की है. 12 वीं आर्ट्स स्ट्रीम में इस वर्ष 267737 लड़के पास आउट हुए. लड़कों का पास प्रतिशत 97.09 प्रतिशत रहा है. वहीं लड़कियों पास प्रतिशत 98.42 फीसदी रहा है. इस वर्ष आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 297609 लड़कियों पास आउट हुईं.
893616 स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था
इस वर्ष राजस्थान बोर्ड 12 वीं में कुल 893616 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें आर्ट्स स्ट्रीम में 587475 छात्रों ने वार्षिक परीक्षा में अपनी उपस्थिति को दर्ज किया. बीते वर्ष आरबीएसई (RBSE) 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का कुल पास प्रतिशत 96.88 प्रतिशत रहा. इसमें पास होने वाले लड़कों की संख्या 260629 रही है. वहीं लड़कियों की संख्या 291160 रही.
जिला-वार पास प्रतिशत इस प्रकार है
राजस्थान के 12वीं का जिला-वार पास प्रतिशत इस प्रकार है. यहां पर सीकर 98.72 प्रतिशत, बाड़मेर 98.73 प्रतिशत, अजमेर 98.68 प्रतिशत, अनूपगढ़ 98.36 प्रतिशत, बीकानेर 97.83 प्रतिशत, बालोतरा 97.82 प्रतिशत, भीलवाड़ा 98.12 प्रतिशत, डीडवाना-कुचामन 98.41 प्रतिशत, दौसा का 97.68 प्रतिशत रहा। वहीं झुंझुनूं 98.15 प्रतिशत रहा.
ये भी पढ़ें: SIB Recruitment: साउथ इंडियन बैंक में इन पदों पर निकली भर्ती, ये है शैक्षिक योग्यता और आवेदन का तरीका
ये भी पढ़ें: UBI Recruitment: यूनियन बैंक में इन पदों पर निकली भर्ती, ये है शैक्षिक योगय्ता और आवेदन का तरीका