Rajasthan Board 10th Result 2025: इस तारीख को जारी होगा राजस्थान 10वीं का परिणाम, छात्र ऐसे चेक कर पाएंगे अपना रिजल्ट

Rajasthan Board 10th Result 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं. अब छात्रों को 10वीं के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. आइए जानते हैं छात्र कैसे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ss

Rajasthan Board 10th Result 2025 (Social media)

 बोर्ड परीक्षाराजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. कल यानी 22 मई 2025 को शाम 05:00 बजे इंटरमीडिएट साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स साइ़ड के नतीजे जारी किए गए. अब कक्षा 10वीं के छात्रों के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है.10वीं का रिजल्ट आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं छात्र कैसे अपना रोल नंबर डालकर मार्कशीट चेक कर सकते हैं...

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 25 मई 2025 को दोपहर 12 बजे घोषित होने की उम्मीद है. हालांकि, बोर्ड की ओर से अभी तक राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट की तारीख जारी नहीं की गई है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार रिजल्ट घोषित होने के बाद अपनी मार्कशीट चेक करने और डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. इस बार राजस्थान बोर्ड परीक्षा में 11 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था. जिसकी परीक्षा 6 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. आइए जानते हैं इसके बारे में और अधिक जानकारी.

छात्र ऐसे चेक कर सकते हैं राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

छात्र राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
उसके बाद होम पेज पर दिए गए राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
फिर अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें.
उसके बाद रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब आप अपना रिजल्ट देखकर और मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

पिछले (2024) साल कैसा था राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

जानकारी के अनुसार, राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 29 मई 2024 को जारी किया गया था. इस परीक्षा में कुल 93.04% छात्र पास हुए थे. वहीं, जो छात्र एक या दो विषयों में फेल हो गए थे. उनके लिए पूरक परीक्षा आयोजित की गई थी

10th result Rajasthan Board 10th Results rajasthan board 10th result Rajasthan Board 10th Result 2025
      
Advertisment