रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के नतीजे घोषित, अब मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 1 अक्टूबर 2025 को असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती परीक्षा के अंतिम नतीजे घोषित कर दिए हैं. ये भर्ती रेलवे की सबसे अहम सेफ्टी कैटेगरी में होती है.

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 1 अक्टूबर 2025 को असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती परीक्षा के अंतिम नतीजे घोषित कर दिए हैं. ये भर्ती रेलवे की सबसे अहम सेफ्टी कैटेगरी में होती है.

author-image
Syyed Aamir Husain
New Update
Railway

railway (social media)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 1 अक्टूबर 2025 को असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती परीक्षा के अंतिम नतीजे घोषित कर दिए हैं. ये भर्ती रेलवे की सबसे अहम सेफ्टी कैटेगरी में होती है. पहला कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)    25 से 29 नवंबर 2024 तक हुआ था. दूसरा चरण 2 और 6 मई 2025 को लिया गया. इसके बाद 15 जुलाई  और 31 अगस्त 2025 को कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT) कराया गया. अब 18,735 उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद उन्हें 120 दिन की ट्रेनिंग दी   जाएगी. तभी वे असिस्टेंट लोको पायलट के रूप में काम शुरू कर पाएंगे.

Advertisment

जानें कितने आवेदन आए थे?

आरआरबी लोको पायलट भर्ती के लिए करीब 49 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया. 2018 की ALP भर्ती में इस तरह के 25 लाख से अधिक आवदेन आए थे. 2024 के लिए सही आंकड़े RRB     की ऑफिशियल नोटिफिकेशन और रिपोर्ट्स में 49 लाख के करीब बताया है. RRB रांची के लिए ही 45,449  आवेदन रिकॉर्ड किए गए.  

120 दिन की ट्रेनिंग

अब उम्मीदवार को 120 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी. इस ट्रेनिंग के बाद वे असिस्टेंट लोको पायलट के तौर पर रेलवे में अपनी सेवाएं शुरू कर सकते हैं. रेलवे की इस भर्ती से न सिर्फ हजारों युवाओं को नौकरी मिल सकेगी. इसके साथ रेल यात्रा को सुरक्षित बनाने में मदद मिलेगी. RRB ने इस प्र​क्रिया को पूरी पारदर्शिता और सख्ती के साथ किया है. 

Railway
Advertisment