Petrol Price Today: भूटान में भी भारत से सस्ता पेट्रोल, दुनिया भर में गिर रही है तेल की कीमत

कच्चे तेल की गिरावट के चलते दुनिया भर में पट्रोल सस्ता हो गया है. नेपाल में भी पेट्रोल का औसत रेट भारत से सस्ता है. लेकिन भारत में अभी प्राइस में कोई कमी नहीं आई है.

कच्चे तेल की गिरावट के चलते दुनिया भर में पट्रोल सस्ता हो गया है. नेपाल में भी पेट्रोल का औसत रेट भारत से सस्ता है. लेकिन भारत में अभी प्राइस में कोई कमी नहीं आई है.

author-image
Priya Gupta
एडिट
New Update
Petrol Diesel Price 15 October

Photo-social media

Petrol Price Today: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से परेशान आम आदमी के लिए अच्छी खबर है. कच्चे तेल की गिरावट के चलते दुनिया भर में पट्रोल सस्ता हो गया है. नेपाल में भी पेट्रोल का औसत रेट भारत से सस्ता है. भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका को छोड़ कर भूटान, बांग्लादेश, चीन, पाकिस्तान, म्यांमार तक में भारत के मुकाबले 37 रु लीटर तक सस्ता हो गया है. क्योंकि, ब्रेंट क्रूड एक बार फिर 70 डॉलर के करीब आ गया है. वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड 70 डॉलर स्स

Advertisment

इन देशों में पेट्रोल है काफी सस्ता

globalpetrolprices.com पर आई लेटेस्ट रेट अपडेट के मुताबिक, भारत में पेट्रोल की एवरेज प्राइस त 100.97 रुपये प्रति लीटर हैय जबकि, पाकिस्तान में करीब  26 रुपये सस्ता 74.75 रुपये (INR)लीटर है. नेपाल की बात करें तो पेट्रोल का दाम 98.75 रु है. चीन में  94.96 रुपये लीटर, बांग्लादेश में 85.09 रुपये लीटर है. म्यांमार में कीमत 83.70 रुपये है. 

भूटान में तो भारत के मुकाबले पेट्रोल 37 रुपये तक सस्ता है.पड़ोसियों में श्रीलंका एक मात्र ऐसा देश हैं, जहां पेट्रोल भारत से महंगा है. यहां पेट्रोल का भाव 108.06 रुपये लीटर है. रूस और यूक्रे युद्ध की वजह से 130 डॉलर तक पहुंच गई थी. इधर इजरायल-हमास में युद्ध के कारण क्रूड कारण क्रूड 80 से 95 डॉलर प्रति बैरल के बीच चलता रहा. पिछले हफ्ते सी ही कीमतों में गिरावट देखी गई है. 

भारत के अंडमान-निकोबार में है सस्ता

ब्लूमबर्ग एनर्जी के ताजा रेट के मुताबिक, ब्रेंट क्रूड का दिसंबर वायदा 73.06 डॉलर प्रति बैरल है. जबकि, डब्ल्यूटीआई का नवंबर वायदा 69.22 डॉलर प्रति बैरल. वहीं भारत में अभी ऑयल मार्केटिंग पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किए हैं. भारत के अंडमान-निकोबार में सबसे ज्यादा सस्ता इंधन बेचा जा रहा है. पोर्ट ब्लेयर में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत केवल 82.42 रुपये है.जबकि, डीजल 78.01 रुपये लीटर.

ये भी पढ़ें-India Post GDS List: जीडीएस भर्ती की तीसरी मेरिट लिस्ट जारी, ऐसे सर्च करें अपना नाम

ये भी पढ़ें-खुशखबरीः FREE में मकान बनाकर दे रही मोदी सरकार, दिवाली पर करें गृह प्रवेश!

ये भी पढ़ें-Big News: रेलवे ने एक झटके में बदल दिया यह नियम, अब पहले की तरह बुक नहीं होगा टिकट!

petrol-price Education News Delhi Petrol Price diesel petrol price india petrol price Education News Hindi indian oil petrol price in delhi
      
Advertisment