/newsnation/media/media_files/2025/02/10/3yEX1ZGvLCYjMaY85jw9.jpg)
Pariksha Pe Charcha 2025: हर वर्ष बच्चों में खास तौर पर छात्रों में परीक्षा को लेकर चिंता को दूर करने के मकसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन करते हैं. इस कार्यक्रम के दौरान वह स्टूडेंट्स को न सिर्फ स्ट्रेस से दूर रहने के टिप्स देते हैं बल्कि उनकी शंकाओं और समस्याओं का निदान करने की भी कोशिश करते हैं. ऐसा ही परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम 2025 एक बार फिर 10 फरवरी को आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान देशभर के बच्चे अपने पीएम से न सिर्फ चिंता दूर करने के उपाय जान रहे हैं बल्कि अजीब सवाल भी कर रहे हैं. इसी बीच एक स्टूडेंट्स ने पीएम मोदी से राजनीति से जुड़ा सवाल कर डाला. आइए जानते हैं उसे क्या जवाब मिला.
पीएम मोदी से किया पॉलिटिक्स से जुड़ा सवाल
आमतौर पर स्टूडेंट्स परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान अपनी समस्याओं, याद करने के तरीकों, सवालों को समझने के तरीकों से लेकर स्ट्रेस को हावी न होने देने जैसे सवाल पूछते हैं, लेकिन सोमवार को एक स्टूडेंट ने पीएम मोदी ने राजनीति से जुड़ा सवाल कर लिया. ये सवाल बिहार के एक छात्र ने किया. उसने प्रधानमंत्री से लीडरशिप से जुड़ा सवाल किया.
#WATCH | 'Pariksha Pe Charcha' | PM Narendra Modi interacts with students at Sunder Nursery in Delhi.
— ANI (@ANI) February 10, 2025
While speaking to the students, PM Modi says, "... You have to focus your mind to know how to challenge yourself... A leader becomes a leader when he practices what he preaches… pic.twitter.com/wCf9zGG97j
पीएम मोदी ने चुटिले अंदाज में दिया जवाब
स्टूडेंट्स के सवाल के बाद पीएम मोदी थोड़ा मुस्कुराए और इसके बाद उन्होंने मजाकिया लहजे में इस सवाल का जवाब भी दिया. पीएम मोदी ने पहले कहा कि बिहार का स्टूडेंट हो और राजनीति से जुड़ा सवाल न करे यो हो ही नहीं सकता है. इसके बाद पीएम मोदी ने बिहार के लोगों की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग तेजस्वी होते हैं. उन्होंने इसके साथ यह भी कहा कि आपके विश्वास से ही लीडरशिप को बल भी मिलता है.
परीक्षा पे चर्चा का 8वां संस्करण
बता दें कि यह परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का 8वां संस्करण है. इस बार का कार्यक्रम बीते कार्यक्रमों के मुकाबले काफी अलग है. क्योंकि इस कार्यक्रम न सिर्फ पीएम मोदी बल्कि अपने-अपने क्षेत्र की जानीमानी हस्तियां भी बच्चों के सवालों का जवाब देंगी और उनके एग्जाम फीयर को दूर करने की कोशिश करेंगी. इनमें आध्यात्मिक गुरु सद्गुरू जग्गी वासुदेव, दीपिका पादुकोण, बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम, सेलिब्रिटी फिटनेस कोच रुजुता दिवेकर, 12वीं फेल फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी, टेक्निकल गुरु जी गौरव चौधरी समेत कई बड़े लोग शामिल हैं.