/newsnation/media/media_files/MSHpNom0V90JdMOi84md.jpg)
Photo-Social Media
Manu Bhaker Education: मनु भाकर ने ओलंपिक के इतिहास में सबसे कामयाब भारतीय खिलाड़ी के रूप में अपना नाम दर्ज कराया है. उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारतीय निशानेबाजी में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. 18 जुलाई 2024 को मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. मुन भाकर दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं है. इसके बाद 30 जुलाई को, उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर मिक्स्ड टीम इवेंट में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता. हालांकि, 25 मीटर पिस्टल फाइनल में वह चौथे स्थान पर रहीं, लेकिन दो पदकों के साथ उनका ओलंपिक मिशन सफल रहा.
मनु भाकर की प्रेरणादायक यात्रा
मनु भाकर की ओलंपिक यात्रा हर किसी के लिए प्रेरणादायक है. हरियाणा के झज्जर जिले के गोरिया गांव की 22 वर्षीय मनु भारतीय शूटिंग की सफलता का चेहरा बन गई हैं. उनकी मेहनत और समर्पण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है. शूटिंग में रुचि रखने वाली मनु पढ़ाई में भी अच्छी रही हैं. उन्होंने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन नंबर पाए थे.मनु भाकर ने 95, 93 और 92 मिले थे.
शिक्षा और करियर
मनु ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन से पॉलिटिकल साइंस में ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की है. वर्तमान में,वह पंजाब यूनिवर्सिटी से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री प्राप्त कर रही हैं. मनु का ओलंपिक तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा. टोक्यो ओलंपिक में तकनीकी गड़बड़ी के कारण वह 22 मिनट तक शूटिंग नहीं कर पाईं, जिससे वह पदक से चूक गईं. इस असफलता के बाद वह लंबे समय तक डिप्रेशन से गुजरीं और उन्होंने शूटिंग छोड़ने का भी निर्णय लिया था. लेकिन गीता पढ़ने और योग करने से उन्होंने तनाव को दूर किया और फिर से अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हुईं.
ये भी पढ़ें-आज जारी हो सकता ही सीबीएसई 10वीं का कंपार्टमेंट रिजल्ट, चेक करें लेटेस्ट अपेडट