Nursery Admission 2025: दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नर्सरी, केजी और पहली कल्सा में एडमिशन की प्रक्रिया जारी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर, 2024 को समाप्त हो चुकी है, और अब अभिभावक सलेक्शन लिस्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. शिक्षा निदेशालय (DoE) के अनुसार, पहली सलेक्शन लिस्ट 17 जनवरी, 2025 को जारी की जाएगी. अभिभावक अपने आवेदन किए गए स्कूलों की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर यह लिस्ट देख सकते हैं.
सेकेंड लिस्ट औप वेटिंग लिस्ट
अगर पहली लिस्ट के बाद सीटें खाली रहती हैं, तो स्कूल 3 फरवरी, 2025 को दूसरी लिस्ट जारी करेंगे. इसके बाद भी अगर जरूरी हुई, तो 26 फरवरी, 2025 को एक्स्ट्रा लिस्ट जारी की जा सकती है.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन प्रोसेस
चयनित बच्चों के अभिभावकों को निर्धारित तारीखों के भीतर स्कूल जाकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन, एडमिशन फीस का पेमेंट और अन्य औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी. पहली लिस्ट के बाद, पैरेंट्स 18 जनवरी से 27 जनवरी, 2025 तक स्कूल प्रमुखों से संपर्क कर सकते हैं. दूसरी लिस्ट के बाद, यह अवधि 5 फरवरी से 11 फरवरी, 2025 तक होगी.
आयु सीमा
31 मार्च, 2025 तक नर्सरी के लिए बच्चे की आयु कम से कम 3 साल, केजी के लिए 4 वर्ष, और पहली कक्षा के लिए 5 वर्ष होनी चाहिए. ऊपरी आयु सीमा नर्सरी के लिए 4 वर्ष, केजी के लिए 5 वर्ष, और पहली कक्षा के लिए 6 वर्ष निर्धारित की गई है.
आरक्षण
प्राइवेट स्कूलों में कुल सीटों का 25 प्रतिशत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), वंचित समूह (DG), और दिव्यांग बच्चों के लिए आरक्षित है. इन श्रेणियों के लिए अलग से प्रवेश लिस्ट जारी की जाएंगी.
ये भी पढ़ें-GK: तमिलनाडु में 'सिरमा एस.जी.एस. टेक्नालॉजी लिमिटेड' के लैपटॉप कारखाने की आधारशिला किसने रखी?
ये भी पढ़ें-Answer Key: XAT 2025 आंसर की जारी, xatonline.in से करें ऐसे डाउनलोड
ये भी पढ़ें-Sarkari Naukri 2025: NABARD में निकली BMO पोस्ट पर वैकेंसी, nabard.org पर करें लिंक
ये भी पढ़ें-JEE Mains 2025: एनटीए ने जारी किया सेशन 1 परीक्षा के लिए सिटी स्लिप, इस लिंक से करें डाउनलोड