New Update
/newsnation/media/media_files/vZDkJUbS6CFr9sUiaDAf.jpg)
CUET Results
NTA CUET 2024 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीयूईटी- 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. अब सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं. यह ऑफिशियल वेबसाइट- exam.nta.ac.in/CUET-UG/ है. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने लॉग-इन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा. बता दें, सीयूईटी ने अभी तक टॉपरों की सूची जारी नहीं की है.
Advertisment
इस साल 13.48 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. CUET UG परिणामों की घोषणा के बाद, अब विश्वविद्यालय विभिन्न पाठ्यक्रमों का कट-ऑफ निर्धारित करेगा, जिसके अनुसार छात्र विश्वविद्यालय में अप्लाई करेंगे.
कैटेगिरी के अनुसार, इतने छात्रों ने दी थी परीक्षा
- सवर्ण: 448908
- ओबीसी-एनसीएल: 399945
- ईडब्लूएस: 74980
- एससी: 119164
- एसटी: 70613