Advertisment

NIRF Ranking 2024: लॉ, मेडिकल, IITs, मैनेजमेंट के बेस्ट कॉलेज, यहां देखें पूरी लिस्ट

NIRF Ranking 2024: शिक्षा मंत्रालय ने NIRF रैकिंग की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में भारत के बेस्ट कॉलेजों के नाम शामिल है. अगल-अलग कॉलेजों को कैटगरी में बांटा गया है. लॉ, मैनेजमेंट, यूनिवर्सिटी, आईआईटीज कॉलेजों की टॉप 10 कॉलेजों की लिस्ट यहां देखें.

author-image
Priya Gupta
एडिट
New Update
College Students  1

Photo-Social Media

Advertisment

NIRF Ranking List 2024: एनआईआरएफ रैकिंग की लिस्ट जारी कर दी है.इस लिस्ट में भारत के बेस्ट कॉलेजों के नाम शामिल होते हैं.  NIRF की ओर से हर साल इस लिस्ट का जारी किया जाता है, इसमे कॉलेजों को कई पैमाने में परखा जाता है. इन सर पैमाने पर खरा उतरने के बाद कॉलेजों को उसी के हिसाब से रैंकिंग दी जाती है. इस साल इस लिस्ट में 17 कैटेगरीज में देश के टॉप शैक्षणिक संस्थानों की रैकिंग लिस्ट जारी की गई है.

इस लिंक चेक करें डायरेक्ट चेक 

NIRF Ranking 2024: मैनेजमेंट कॉलेजों की लिस्ट

Ranking  College Name 
1  IIM अहमदाबाद
2 IIM  बैंगलोर
3 IIM कोझीकोड
4 IIM दिल्ली
5 IIM कलकत्ता

6 IIM मुंबई
7 IIM मुंबई
8 IIM इंदौर
9 IIM जमशेदपुर
10 IIM बॉम्बे

NIRF Ranking 2024: देश के टॉप लॉ कॉलेजों की लिस्ट 

Ranking  College Name 
1 नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया, बेंगलुरू
2 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली 
3 नलसर (NALSAR) यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ,हैदराबाद
4 वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जुडिशल साइंस, कोलकाता 
5 सिमबोसिस लॉ स्कूल, पुणे
7

बेस्ट कॉलेज रैंकिंग 2024

Ranking  College Name
1 हिंदू कॉलेज, नई दिल्ली
2 मिरांडा हाउस, नई दिल्ली
3 सेंट स्टीफन कॉलेज, दिल्ली
4 राम कृष्ण मिशन विवेकानंद शताब्दी कॉलेज, कोलकाता
5 आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, नई दिल्ली
6 सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता
7 पीएसजीआर कृष्णमल महिला कॉलेज, कोयम्बटूर
8 लोयोला कॉलेज, चेन्नई
9 किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली
10 लेडी श्री राम महिला कॉलेज, नई दिल्ली

ये भी पढ़ें-NIRF Ranking 2024: जारी हुआ देश के बेस्ट कॉलेजों की लिस्ट, IIT मद्रास टॉप पर

ये भी पढ़ें- How to Learn Fast: पढ़ने के बाद याद नहीं रहती चीजे, इन टिप्स को करें रोज फॉलो, दिमाग होगा तेज

NIRF Ranking nirf top college and universities NIRF Ranking 2022 Latest Update
Advertisment
Advertisment
Advertisment