/newsnation/media/media_files/2025/12/07/ncert-class-7-2025-12-07-13-02-02.jpg)
NCERT: नई NCERT की क्लास 7 की सोशल साइंस किताब “Exploring Societies: India and Beyond” में महमूद गजनवी पर छह पन्नों का बड़ा सेक्शन शामिल किया गया है. इसका शीर्षक है “The Ghaznavi Invasions.” इसमें बताया गया है कि महमूद गजनवी ने 11वीं सदी में भारत पर कुल 17 बार हमले किए और हर बार बहुत सा खजाना लूटकर गजनी वापस ले गया. बता दें कि पहले की NCERT किताब में इस विषय पर केवल एक छोटा पैराग्राफ था.
किताब में क्या नया जुड़ा?
किताब में लिखा है कि महमूद गजनवी के हमलों में केवल लूटपाट ही नहीं, बल्कि हजारों भारतीयों का कत्लेआम भी हुआ. उनके सैनिकों ने बच्चों सहित कई कैदियों को पकड़कर सेंट्रल एशिया के गुलाम बाजारों में बेच दिया. किताब में कहा गया है कि उनके जीवनीकारों ने उन्हें बहुत ताकतवर लेकिन बेहद क्रूर और बेरहम सेनापति बताया है, जो ‘काफिरों’ यानी हिंदू, बौद्ध और जैन लोगों के साथ-साथ इस्लाम के दूसरे पंथों के मानने वालों को भी मारता था.
Plundered cities, slaughtered tens of thousands: NCERT Class VII book expands section on Ghazni invasion
— ANI Digital (@ani_digital) December 7, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/w9lCKnbyZz#NCERT#ClassVII#Ghazniinvasionpic.twitter.com/3vJyL9ChEQ
किताब में बताया गया है कि महमूद को कई जगहों पर कड़े विरोध का सामना करना पड़ा, खासकर चंदेल शासकों से. कई बार वह हारने के करीब पहुंच गया, लेकिन उसकी तेज घुड़सवार सेना और तीरंदाजों ने अंत में जीत हासिल की.
मथुरा पर उसके हमले का विस्तृत वर्णन किया गया है. मथुरा को अत्यंत समृद्ध शहर बताया गया है, जहां एक भव्य मंदिर था. महमूद ने उस मंदिर को तोड़ दिया और उसका खजाना लूटकर कन्नौज की ओर बढ़ गया, जहां उसने कई मंदिर नष्ट किए. कुछ वर्ष बाद वह गुजरात के सोमनाथ पहुंचा. स्थानीय जनता ने जमकर मुकाबला किया, लेकिन कई दिनों की जंग के बाद महमूद ने सोमनाथ मंदिर को नष्ट कर दिया और वहां से भी भारी धन लूटा.
किताब में फारसी विद्वान अल-बिरूनी के विचार भी शामिल हैं. उन्होंने लिखा, “महमूद ने भारत की समृद्धि को पूरी तरह नष्ट कर दिया और हिंदुओं को धूल के कणों की तरह बिखेर दिया.”
यह भी पढ़ें-Bihar Board Exam Date 2026: बिहार बोर्ड की मैट्रिक-इंटर की डेट शीट जारी, दो शिफ्ट में होंगी परिक्षाएं
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us