NEET PG Exam 2025 Date: नीट-पीटी 2025 परीक्षा की तारीख को बढ़ाने की सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मंजूरी दे दी. अब ये परीक्षा एक ही शिफ्ट में 3 अगस्त 2025 को कराई जाएगी. पहले इस परीक्षा का आयोजन 15 जून 2025 को होना था, लेकिन शीर्ष अदालत ने नीट-पीजी परीक्षा की तारीख को बदल दिया. बता दें कि राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) नीट-पीजी की परीक्षा की तारीख को बढ़ाने की सुप्रीम कोर्ट ने इजाजत मांगी थी, जिसे शीर्ष अदालत ने स्वीकार कर लिया.
नीट-पीजी परीक्षा को लेकर क्या बोला सुप्रीम कोर्ट?
सुप्रीम कोर्ट की दो जजों वाली बेंच में शामिल न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने शुरू में एनबीई द्वारा परीक्षा आयोजित करने के लिए मांगे गए दो महीने से अधिक समय पर सवाल उठाया, पीठ ने कहा कि नीट-पीजी 2025 को 3 अगस्त को आयोजित करने के लिए बताए गए कारण उचित प्रतीत होते हैं. हालांकि, शीर्ष अदालत ने यह स्पष्ट कर दिया कि एनबीई को नीट-पीजी 2025 परीक्षा आयोजित करने के लिए और समय नहीं दिया जाएगा.
एक ही पाली में कराई जाएगी नीट-पीजी परीक्षा
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट का ये निर्णय एनबीईएमएस को 30 मई को शीर्ष अदालत द्वारा दो पालियों में परीक्षा आयोजित करने से बचने का निर्देश दिए जाने के बाद आया है, जिसमें मनमानी और प्रश्नपत्रों के बीच कठिनाई के स्तर में समानता की कमी की चिंताओं का हवाला दिया गया था. इस परीक्षा आयोजन 15 जून हो होना था लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब ये परीक्षा 3 अगस्त को एक ही पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक कराई जाएगी.
बोर्ड ने अपने वकील के माध्यम से दायर अनुरोध में पहले की तिथि के भीतर देश भर में 2.42 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए एक ही पाली में परीक्षा आयोजित करने में परेशानियों का हवाला दिया. यह परीक्षा पूरे देश में स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए एक महत्वपूर्ण योग्यता परीक्षा है. एनबीईएमएस ने बताया कि उसने 30 मई को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद 15 जून को एक ही पाली में परीक्षा कराने का फैसला लिया था. जिसके लिए उसने अपने प्रौद्योगिकी भागीदार टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) से तुरंत संपर्क किया था टीसीएस ने उसी दिन जवाब दिया, जिसमें कहा गया कि आवश्यक बुनियादी ढांचे में बदलाव के लिए सीमित समय अपर्याप्त है.
ये भी पढ़ें: PM Modi Jammu Visit Live: प्रधानमंत्री मोदी ने चिनाब ब्रिज का किया उद्घाटन, कटरा से श्रीनगर के बीच दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन
ये भी पढ़ें: RBI ने रेपो रेट में की 50 बेसिस पॉइंट्स की कटौती, आम आदमी पर कम होगा EMI का बोझ