NEET PG 2025: नीट पीजी परीक्षा में बैठने से पहले जान ले ये अहम बातें, भूल कर भी न करें ऐसी गलतियां

NEET PG 2025: नीट पीजी परीक्षा कल यानी तीन अगस्त होंगी. 185 सेंटर्स पर यह परीक्षा हो रही है. नीट पीजी 2025 परीक्षा के दिशा-निर्देशों जारी किए गए हैं.

NEET PG 2025: नीट पीजी परीक्षा कल यानी तीन अगस्त होंगी. 185 सेंटर्स पर यह परीक्षा हो रही है. नीट पीजी 2025 परीक्षा के दिशा-निर्देशों जारी किए गए हैं.

author-image
Mohit Saxena
New Update
doctor

NEET PG 2025 (social media)

नीट पीजी की परीक्षा रविवार यानि तीन अगस्त को होने वाली है. इसका फुल फॉर्म नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस पोस्टग्रेजुएट है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेस नीट पीजी परीक्षा आयोजित करने वाला है. देशभर के मेडिकल ग्रेजुएट्स के लिए एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिले के लिए नीट पीजी  पास करना जरूरी है. नीट पीजी परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:45 बजे के बीच होगी. यह परीक्षा एक ही शिफ्ट में होगी. नीट पीजी 2025 देने से पहले उसका परीक्षा पैटर्न समझना अहम है. नीट पीजी 2025 में 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं. 

Advertisment

नीट पीजी में शामिल हो रहे उम्मीदवारों के लिए सख्त गाइडलाइन है. सभी को इसका पालन करना जरूरी है.  नीट पीजी 2025 दिशा-निर्देशों में ड्रेस कोड, जरूरी दस्तावेज और प्रतिबंधित वस्तुओं की सूची शामिल है.

कितने शहरों में होगी आयोजित 

नीट पीजी 2025 कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) पर बेस है. यह देशभर में 185 शहरों में आयोजित होगी. नीट पीजी उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर उल्लेखित समय से कम से कम एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर  पहुंचना होगा.

क्या होगा ड्रेस कोड 

पुरुषों के लिए हाफ स्लीव शर्ट/टी-शर्ट, बिना जिप/पॉकेट के कपड़े पहनने की इजाजत है. वहीं महिलाओं के लिए हल्के रंग के हाफ स्लीव कपड़े, बिना कढ़ाई या आभूषण की अनुमति होगी. जूते पहनने की अनुमति नहीं है.  सैंडल या स्लिपर पहनें.

परीक्षा केंद्र पर क्या लेकर जाएं?

नीट पीजी उम्मीदवारों को अपने साथ NEET PG 2025 एडमिट कार्ड लाना जरूरी है. (A4 साइज, रंगीन प्रिंट, पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाई हुई). इसके साथ मूल और वैध फोटो आईडी (आधार, पैन, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस) होना जरूरी है. MCI/SMC की ओर से जारी पंजीकरण प्रमाणपत्र की फोटोकॉपी.
विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स के लिए FMGE पास प्रमाणपत्र होना जरूरी है.

नीट पीजी परीक्षा से पहले जरूर करें ये काम

पूरे साल भर की पढ़ाई का रिवीजन जरूर करें. कोई नई चीज को पढ़ने की कोशिश न करें. एक मॉक टेस्ट दें.इसके अलावा परीक्षा केंद्र की जानकारी जरूर रखें. परीक्षा केंद्र की लोकेशन, रास्ता और यात्रा का समय पहले   से चेक कर लें. इसके अलावा दस्तावेज को तैयार कर लें. सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को एक फोल्डर में व्यवस्थित तरह से रख लें. सात से आठ घंटे की नीद लेकर बिना तनाव लिए परीक्षा केंद्र में जाएं. 

NEET NEET PG 2025
      
Advertisment