NEET PG 2025: नीट पीजी काउंसलिंग कट-ऑफ में हुई कटौती, माइनस 40 स्कोर और 0 परसेंटाइल वालों को भी मिलेगा एडमिशन

NEET PG 2025 Counselling: अगर आपने भी नीट पीटी 2025 दिया लेकिन कम परसेंटाइल के चलते आप एमडी या एमएस में एडमिसन नहीं ले पाए तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि NBEMS ने नीट पीजी काउंसलिंग कट-ऑफ में बड़ा बदलाव किया है.

NEET PG 2025 Counselling: अगर आपने भी नीट पीटी 2025 दिया लेकिन कम परसेंटाइल के चलते आप एमडी या एमएस में एडमिसन नहीं ले पाए तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि NBEMS ने नीट पीजी काउंसलिंग कट-ऑफ में बड़ा बदलाव किया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
NEET PG 2025 Counselling

नीट पीजी 2025 की काउंसलिंग में बड़ा बदलाव Photograph: (Social Media)

NEET PG 2025 Counselling: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट पीजी 2025 की काउंसलिंग में कट-ऑफ में बड़ा बदलाव किया है. जिसके तहत अब माइनस 40 स्कोर और 0 परसेंटाइल वालों को भी एमडी और एमएस कोर्स में एडमिशन मिल सकेगा. बता दें कि एनबीईएमएस ने इससे पहले क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल में कटौती की थी. उसके बाद अब कट-ऑफ में भी कटौती का एलान किया है.

Advertisment

जानें किस कैटेगरी में कितनी की गई कटौती?

NBEMS के मुताबिक, नीट पीजी 2025 में अब जनरल या ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल 7 कर दिया है जो पहले 50 था. वहीं जनरल PwBD के लिए नीट पीजी 2025 में क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल को 45वें से 5वां कर दिया गया है. जबकि एससी, एसटी और ओबीसी के लिए ये 40वें से 0 पर्सेंटाइल करने का एलान किया गया है.

नीट पीजी 2025 की काउंसलिंग में सामान्य या ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए कट-ऑफ अब 103 कर दी गई है. जो पहले 276 थी. वहीं जनरल PwBD के लिए 90 कट-ऑफ पर एडमिशन मिल जाएगा. जो पहले 255 थी. वहीं SC, ST और OBC वर्ग के लिए कट-ऑफ को घटाकर माइनस 40 कर दिया गया है जो पहले 235 थी.

एनबीईएमएस ने जारी किया नोटिफिकेशन

नीट पीजी 2025 की काउंसलिंग कट-ऑफ में कटौती को लेकर नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस नोटिफिकेशन को आप NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट https://natboard.edu.in/ पर जाकर देख सकते हैं.

कैसे चेक करें नीट पीजी की नई कट-ऑफ

अगर आप भी नीट पीजी 2025 की नई कट ऑफ को देखना चाहते हैं इसके लिए सबसे पहले नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. जहां आपको होमपेज पर पब्लिक नोटिस वाले लिंक पर क्लिक करना होगा. जहां आपको नीट पीजी 2025  की संशोधित कट-ऑफ का विकल्प दिखाई देगा. जहां एनबीईएमएस का नोटिफिकेशन आ जाएगा. जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisment