NEET PG 2024 काउंसलिंग के लिए जल्द जारी होगा शेड्यूल, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

NEET PG काउंसलिंग प्रक्रिया 2024 को लेकर लाखों उम्मीदवार इसका इंतजार कर रहे हैं. लेकिन शेड्यूल जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. NEET PG 2024 परीक्षा 11 अगस्त को दो पालियों में हुई थी.

author-image
Priya Gupta
New Update
NEET PG

photo-social media

NEET PG 2024 Counselling: नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट्स (NEET PG) काउंसलिंग प्रक्रिया 2024 को लेकर लाखों उम्मीदवार इसका इंतजार कर रहे हैं. लेकिन शेड्यूल जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. जो उम्मीदवार पोस्टग्रेजुएट मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे और काउंसलिंग का इंतजार कर रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर शेड्यूल देख सकेंगे.इससे पहले, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने 20 सितंबर को काउंसलिंग के पहले दौर के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया था. हालांकि, डिटेल्स शेड्यूल अभी जारी किया जाना बाकी है.

Advertisment

11 अगस्त को हुई थी परीक्षा

एक बार शेड्यूल उपलब्ध होने के बाद, छात्र NEET PG 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक MCC पोर्टल पर अपने पसंदीदा कॉलेज और कोर्स चुन सकते हैं. NEET PG 2024 परीक्षा 11 अगस्त को दो पालियों में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 3:30 बजे से शाम 7:00 बजे तक- कुल 228,540 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी.

यह देश भर के 170 शहरों में 416 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. पहली पाली में 114,276 रजिस्ट्रेशन उम्मीदवारों में से 107,959 उपस्थित हुए, जबकि दूसरी पाली में 114,264 रजिस्टर उम्मीदवारों में से 108,177 उपस्थित हुए. परिणाम 23 अगस्त को घोषित किए गए.

पिछले साल के आधार पर देखें तो, NEET PG 2024 काउंसलिंग चार चरणों में होने की उम्मीद है. राउंड 1, राउंड 2, मॉप-अप राउंड और AIQ स्ट्रे वैकेंसी राउंड. रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद, परीक्षा अधिकारी सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की घोषणा करेंगे.फिर उम्मीदवारों के पास अपने पसंदीदा कॉलेज और कोर्स चुनने के लिए एक स्पेशल विंडो होगी.

NEET PG 2024 Admission: इन डॉक्यूमेंट को रखें अपने पास

MCC से अलॉटमेंट लेटर
NBE द्वारा जारी किया गया एडमिट कार्ड
NBE से परिणाम या रैंक 
MBBS/BDS फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड व्यावसायिक परीक्षाओं की मार्कशीट
MBBS/BDS डिग्री या प्रोविजनल सर्टिफिकेट

ये भी पढ़ें-जारी होने वाली है सीटीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ctet.nic.in पर मिलेगा लिंक

ये भी पढ़ें-Success Story: NDA परीक्षा में रैंक 1 हासिल करने वाले अरमानप्रीत का सपना था सुखोई विमान उड़ाना

NEET-PG Exam PMO neet pg exam Education News NEET-PG Exam Postpone Education News Hindi
      
Advertisment