NCERT Recruitment 2024: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने रिसर्च एसोसिएटशिप के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. अगर आप शिक्षा के क्षेत्र में रिसर्च करने का सपना देखते हैं और योग्य हैं, तो यह आपके लिए शानदार मौका है. इच्छुक उम्मीदवार एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
कौन कर सकता है आवेदन?
स्कूल शिक्षा से जुड़े विषयों में पीएचडी की डिग्री अनिवार्य है. केवल भारतीय नागरिक ही इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.सरकारी नियमों के अनुसार, एससी/एसटी, ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
सैलरी और अन्य लाभ
इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह ₹58,000 का मानदेय मिलेगा. इसके साथ ही एनसीईआरटी मानकों के अनुसार, सेकंड एसी में यात्रा और आवास सुविधाएं भी दी जाएंगी.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को NCERT की वेबसाइट पर जाना होगा.चयनित उम्मीदवारों को ऑफर लेटर जारी होने के तीन सप्ताह के भीतर औपचारिक स्वीकृति भेजनी होगी. इसके साथ कुछ डॉक्यूमेंट् जमा करना है, जैसे बेरोजगारी प्रमाण पत्र, ज्वाइनिंग के समय मेडिकल सर्टिफिकेट.यह नौकरी कॉन्ट्रैक्ट आधारित होगी, जिसकी अवधि एक साल होगी. प्रदर्शन और विभागीय सिफारिशों के आधार पर इसे एक साल के लिए बढ़ाया जा सकता है.अधिकतम कॉन्ट्रैक्ट अवधि दो साल तक हो सकती है.
सलेक्शन के बाद
चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 2.5 दिन की छुट्टी मिलेगी. एक बार में अधिकतम 5 दिन की छुट्टी ली जा सकती है. महिला कर्मचारियों को मैटरनिटी लीव के दौरान सैलरी नहीं दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-BHU में यूजी-पीजी के स्टूडेंट्स के लिए इंटर्नशिप शुरू, हर माह मिलेंगे 20 हजार रुपये, ऐसे करें अप्लाई
ये भी पढ़ें-बढ़ने वाली हैं इन कोर्सेस की डिमांड, चाहिए बढ़िया पैकेज वाली नौकरी, तो देखें इन कोर्सेस की लिस्ट
ये भी पढ़ें-PHD ही नहीं है लास्ट डिग्री, इसके बाद भी कर सकते हैं कोर्स, सरकार देगी लाखों रु, जानें प्रोग्राम का नाम