UGC ने दी नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी को मान्यता, इस दिन से एडमिशन शुरू

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी को मान्यता प्रदान कर दी है, जिससे छात्रों के लिए नए अवसर खुल रहे हैं. दो वर्षों के बाद, यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फिर से शुरू होगी.

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी को मान्यता प्रदान कर दी है, जिससे छात्रों के लिए नए अवसर खुल रहे हैं. दो वर्षों के बाद, यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फिर से शुरू होगी.

author-image
Priya Gupta
New Update
Nalanda Open University

photo-social media

Nalanda Open University: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी को मान्यता प्रदान कर दी है, जिससे छात्रों के लिए नए अवसर खुल रहे हैं. दो वर्षों के बाद, यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फिर से शुरू होगी. वाइस चांसलर प्रोफेसर संजय कुमार के अनुसार, दुर्गा पूजा के बाद एडमिशन प्रक्रिया का आगाज किया जाएगा. यूनिवर्सिटी 14 या 15 अक्टूबर 2024 से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर सकती है.

एडमिशन की मिली मंजूरी

Advertisment

प्रोफेसर संजय कुमार ने बताया कि यूजीसी से एडमिशन की मंजूरी प्राप्त करना आसान नहीं था. इस मान्यता के साथ, नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी बिहार में वंचित छात्रों को कम फीस पर बेहतक शिक्षा देने के अपने मिशन को आगे बढ़ा सकेगी. कई छात्रों और अभिभावकों के लिए यह खबर एक खुशखबरी की तरह है. नालंदा यूनिवर्सिटी केवल एक यूनिवर्सिटी ही नहीं है बल्कि आशा का एक नया प्रकाश लेकर आई है.यूजीसी के डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो ने नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी को एडमिशन की अनुमति दे दी है.

इन कोर्सेस में मिलेगा एडमिशन

 इस वर्ष, यूनिवर्सिटी में कुल 59 कोर्सेस के लिए एडमिशन लिए जाएंगे. इसमें 20 विषयों में चार वर्षीय ग्रेजुएट कोर्स और 30 विषयों में पोस्टग्रेजुएट कोर्स शामिल हैं, जिनमें से 19 कोर्स विज्ञान स्ट्रीम से हैं.एडमिशन प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से की जाएगी. वाइस चांसलर ने बताया कि यूनिवर्सिटी ऑफलाइन आवेदनों के लिए पटना में एक सेंटर खोलने पर विचार कर रही है, जिससे छात्रों को आवेदन करने में सुविधा हो सके. इस पर निर्णय जल्द ही लिया जाएगा.

नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी का उद्देश्य शिक्षा को सभी के लिए सुलभ बनाना है. यहां छात्रों को एक साथ शिक्षा का मौका मिलेगा, जिससे वे अपनी शिक्षा को आगे बढ़ा सकें. यूनिवर्सिटी में दी जाने वाली कम फीस उनके लिए अच्छा है जो आर्थिक दिक्कतों के कारण पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते. यूजीसी की मान्यता से छात्रों को यह विश्वास हो जाएगा कि ये प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय है.

ये भी पढ़ें-IIM में बिना एंट्रेंस एग्जाम के लें एडमिशन, घर बैठे कर सकते हैं मैनेजमेंट सहित कई कोर्स

ये भी पढ़ें-CTET Date Change : दिसंबर में होने वाली सीटीईटी परीक्षा की डेट बदली, अब इस नई तारीख पर होंगे एग्जाम

Education News Nalanda University Nalanda Open University Nalanda Education News Hindi Nalanda University history
Advertisment