/newsnation/media/media_files/2024/12/08/BnNuXs9oKBgFuQJb65CH.jpg)
Photo-social media
MP Sarkari Naukri 2024: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ सहित कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. अगर आप इस भर्ती के लिए योग्य समझते हैं वे आवेदन कर लें. आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इसकी लास्ट डेट 10 दिसंबर 2024 है. आवेदन करने के लिए लास्ट डेट आने में केवल 2 दिन का ही समय बचा हुआ है. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लास्ट डेट का इंतजार न करें. वक्त रहते आवेदन कर लें.
आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरे जा रहे हैं, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जा सकते हैं. एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2024 है. इस वैकेंसी के जरिए कई पदों को भरा जाएगा जैसे एएनएम, रेडियोथेरेपी तकनीशियन, ऑर्थो तकनीशियन, फार्मासिस्ट, ओटी अटेंडेंट, रेडियोग्राफर, लैब अटेंडेंट. टोटल 881 खाली पदों को भरा जाएगा.
एप्लीकेशन फीस इतनी लगेगी
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये की एप्लीकेशन फीस देना होगा. वहीं एससी, एसटी, ओबीसी, EWS और PwD कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये की फीस देनी होगी. इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा देनी होगी, ग्रुप-5 भर्ती परीक्षा 10 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी. हालांकि इससे पहले तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी.
वैकेंसी डिटेल्स
- ऑप्टोमेट्रिस्ट- 11 पद
- डेंटल हाईजिनिस्ट, डेंटल मैकेनिक, डेंटल टेक्नीशियन- 11 पद
- प्रोस्थेटिक एंड आर्थोटिक टेक्नीशियन- 3 पद
- स्पीच थेरेपिस्ट- 4 पद
- रेडियोथेरेपी टेक्नीशियन- 3 पद
- एनेस्थेसिया टेक्नीशियन- 7 पद
- ईईजी टेक्नीशियन- 1 पद
- सीएसएसडी टेक्नीशियन- 6 पद
- नर्सिंग ऑफिसर, स्टाफ नर्स- 55 पद
- फार्मासिस्ट ग्रेड-2- 103 पद
- लैबोरेट्री टेक्नीशियन, टेक्नीशियन, असिस्टेंट, लैब टेक्नीशियन- 323 पद
- रेडियोग्राफर, डार्क रूम असिस्टेंट, रेडियोग्राफर/ रेडियोग्राफिक टेक्नीशियन – 76 पद
- ओटी टेक्नीशियन- 144 पद
- ऑक्यूपेशनल थेरापिस्ट- 5 पद
- लैब अटेंडेंट, डिसेक्शन हॉल अटेंडेंट, ओपीडी अटेंडेंट, ड्रेसर ग्रेड-2, डायलिसिस अटेंडेंट- 129 पद
ये भी पढ़ें-CLAT Result 2025 Declared: क्लैट परीक्षा के नतीजे consortiumofnlus.ac.in पर जारी, इस लिंक से करें चेक
ये भी पढ़ें-Railway Jobs: रेलवे में निकली 12वीं पास के लिए अपंरेंटिस की नौकरी, 100 में जल्द करें अप्लाई