ये हैं भारत के सबसे महंगे स्कूल, जहां की एक साल की फीस में खरीद लेंगे लग्जरी कार

Most Expensive Schools in India: हर माता-पिता अपने बच्चों को सबसे बढ़िया स्कूलों में पढ़ाना चाहते हैं, लेकिन हर किसी का ये सपना पूरा नहीं हो पाता. क्योंकि देश के कुछ स्कूलों की फीस इतनी है कि हर एक साल की फीस में आप लग्जरी गाड़ी खरीद सकते हैं.

Most Expensive Schools in India: हर माता-पिता अपने बच्चों को सबसे बढ़िया स्कूलों में पढ़ाना चाहते हैं, लेकिन हर किसी का ये सपना पूरा नहीं हो पाता. क्योंकि देश के कुछ स्कूलों की फीस इतनी है कि हर एक साल की फीस में आप लग्जरी गाड़ी खरीद सकते हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Most Expensive Schools in India

ये हैं देश के सबसे महंगे स्कूल Photograph: (Social Media)

Most Expensive Schools in India: गर्मियों की छुट्टियों के बाद देशभर में स्कूल-कॉलेज खुल गए हैं. बच्चे भी स्कूल जाने लगे हैं. स्कूल खुलते ही हर मां-बाप के सामने बच्चों की स्कूल फीस, किताब-कॉपी और यूनिफॉर्म के खर्च के लिए अलग से बजट बनाना पड़ता है. जिससे वह अपनी आमदनी में से बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ कुछ बचत भी कर सकें. क्योंकि, अब देशभर में स्कूलों की फीस कुछ लोगों की महीने भर की आमदनी से भी ज्यादा होती है. ऐसे में हम आपको देश के उन स्कूलों के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां अपने बच्चों को पढ़ाने का सपना सिर्फ करोड़पति ही देख सकता है. क्योंकि इन स्कूलों की फीस इतनी है उस रकम से आप एक लग्जरी कार खरीद सकते हैं.

Advertisment

ये हैं भारत के सबसे महंगा स्कूल

वुड्सस्टॉक स्कूल, मसूरी

भारी भरकम फीस के मामले में पहले नंबर पर है मसूरी का वुड्सस्टॉक स्कूल. जहां की एक बच्चे की सालाना फीस 16 से 18 लाख रुपये है. अगर इसमें एडमिशन फीस भी जोड़ ली जाए तो ये फीस 20 लाख रुपये के पार निकल सकती है.

दून स्कूल, देहरादून

फीस के मामले में दूसरे नंबर पर है दून स्कूल, जो देहरादून की खूबसूरत वादियों में स्थित है. इस स्कूल की फीस की बात करें तो यहां एक बच्चे की सालाना फीस 12 लाख रुपये से ज्यादा है. दून स्कूल में कई सेलिब्रिटी, राजनेता और राजनयिक पढ़ाई कर चुके हैं.

सिंधिया स्कूल, ग्वालियर

देश के महंगे स्कूलों के मामले में ग्वालियर का सिंधिया स्कूल भी शामिल है. जहां की एक साल की फीस देना हर किसी के बस की बात नहीं है. इसीलिए सिंधिया स्कूल में ज्यादातर राजनेता, बिजनेसमैन, राजपरिवार और सेलिब्रिटी के बच्चे ही पढ़ते हैं. यहां की सालाना फीस 12 लाख रुपये से अधिक है.

धीरूभाई अंबानी स्कूल, मुंबई

इसके बाद नाम आता है मायानगरी मुंबई के धीरूभाई अंबानी स्कूल का. जहां की सालाना फीस 9-10 लाख रुपये है. जहां बिजनेसमैन, सेलिब्रिटी और बड़े-बड़े डॉक्टर्स, इंजीनियर्स के बच्चे ही पढ़ते हैं.

द ब्रिटिश स्कूल, नई दिल्ली

दिल्ली का द ब्रिटिश स्कूल भी भारत के सबसे महंगे स्कूलों में से एक है. जहां एक बच्चे की सालाना फीस 10-12 लाख रुपये है. इस स्कूल में भी बड़े-बड़े उद्योगपति और राजनयिकों के बच्चे पढ़ते हैं.

वेल्हम गर्ल्स स्कूल, देहरादून

महंगे स्कूलों के मामले में देहरादून का वेल्हम गर्ल्स स्कूल भी आता है. जहां की सालाना फीस 10 लाख रुपये से अधिक है. कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी, फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर, पूर्व लोकसभा सांसद मीरा कुमार, मशहूर पत्रकार तवलीन सिंह, फिल्म निर्देशक दीपा मेहता ने भी देहरादून के वेल्हम स्कूल से पढ़ाई की है.

गुड शेफर्ड इंटरनेशनल स्कूल, ऊटी. तमिलनाडु

गुड शेफर्ड इंटरनेशनल स्कूल भी भारत के सबसे महंगे स्कूलों में शामिल है. यहां की सालाना फीस 8-10 लाख रुपये के बीच है.

स्टोनहिल इंटरनेशनल स्कूल, बेंगलुरू

बेंगलुरू का स्टोनहिल इंटरनेशनल स्कूल भी देश के सबसे महंगे स्कूलों की लिस्ट में शामिल है. जहां एक बच्चे की सालाना फीस 9-12 लाख रुपये है.

इकोले मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल, मुंबई

मुंबई का इकोले मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल भी काफी महंगा है. यहां की सालाना फीस 10 से 12 लाख रुपये है.

ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई

मुंबई  का ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल भी महंगाई के मामले में कम नहीं है. यहां एक साल की फीस 10-12 लाख रुपये है.

Education News In Hindi Most Expensive Schools India's Most Expensive Schools No 1 school in India
      
Advertisment