यूपी: लखनऊ विश्वविद्यालय में गरीबों के लिए बना मास्क बैंक, मिलेगी मदद

कोरोना (CoronaVirus Covid-19) संकट को देखते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय ने गरीबों की मदद के लिए एक पहल करते हुए मास्क बैंक की स्थापना की है. बैंक के माध्यम से जरूरतमंदों, मलिन बस्ती और ग्रामीणों को मास्क का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Corona Virus

Mask Bank( Photo Credit : (फोटो-Ians))

कोरोना (CoronaVirus Covid-19) संकट को देखते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय ने गरीबों की मदद के लिए एक पहल करते हुए मास्क बैंक की स्थापना की है. बैंक के माध्यम से जरूरतमंदों, मलिन बस्ती और ग्रामीणों को मास्क का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा. एनएसएस लखनऊ विवि के कार्यक्रम समन्वयक डॉ़ राकेश द्विवेदी ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय में मास्क बैंक बनाया गया है. इसका उद्देश्य है कि जरूरतमंदों को मास्क मिले. इस बैंक का उद्घाटन एक सप्ताह के अंदर किया जाएगा.

Advertisment

उन्होंने बताया कि राजधानी के आस-पास के इलाके मलिन बस्तियों और ग्रामीणों के बीच नि:शुल्क मास्क बांटे जाएंगे. इसके लिए सोशल वर्क विभाग में दो लोगों की तैनाती की गई है जो मास्क एकत्रित कर रहे हैं. जिन लोगों को इसकी जानकारी मिल रही है, वह सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं.

और पढ़ें: स्कूल खोले जाने का फैसला अभी नहीं, छात्रों को रेडियो देने की सलाह

डॉ. द्विवेदी ने बताया कि इस बैंक की अन्य शाखाओं को संबद्ध कॉलेजों, जहां पर एनएसएस की इकाई संचालित हो रही है, वहां यह स्थापित की जाएंगी. उन्होंने कहा, "यहां व्यक्तिगत स्तर पर मास्क तैयार कर रहे लोगों और युवाओं से संपर्क करके मास्क एकत्रित किए जा रहे हैं. अभी हमारे बैंक में करीब 5,000 मास्क एकत्रित हो गए हैं, अब इन्हें बांटने का काम शुरू करना है."

डॉ. द्विवेदी ने कहा "बैंक ने शहर के कुछ इलाके तय किए हैं, जहां ये मास्क बांटे जाएंगे. अभी हाथ से बने और एक बार प्रयोग किए जा सकने वाले मास्क एकत्रित किए गए हैं. वितरण का काम हमारे स्वयंसेवक करेंगे. करीब 56 कॉलेजों में एनएसएस में लगभग 14,000 स्वयंसेवक हैं." कोरोना संकट के दौरान एनएसएस पहले भी मास्क वितरण कर चुका है.

Source : IANS

यूपी Lucknow University लखनऊ यूनिवर्सिटी Uttar Pradesh कोविड-19 मास्क बैंक coronavirus-covid-19 Mask Bank Poor People
      
Advertisment